RCB

RCB : आईपीएल (IPL) क्रिकेट की सबसे पॉपुलर टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम की शुरुआत आईपीएल 2024 के सीजन में काफी मिली-जुली हुई है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ पहले मुक़ाबले में मिली हार के बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने शानदार खेल जा मुजायरा करते हुए सीजन में अपना पहला मुक़ाबला जीता.

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के टीम स्क्वाड में कई स्टार खिलाड़ी मौजूद है जो अकेले दम पर टीम को मुक़ाबले जितवाने में सक्षम है लेकिन उसके बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम प्लेइंग 11 में शामिल एक खिलाड़ी के बार-बार फ्लॉप होने के बावजूद उन्हें टीम में निरंतर रूप से खेलने का मौका दे रहे है.

Advertisment
Advertisment

रजत पाटीदार हो रहे है फ्लॉप

RCB

30 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज़ रजत पाटीदार (Rajat Patidar) जिन्हे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2024 के सीजन में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करने का मौका दे रहे है. उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में खेले 2 मुक़ाबलों में 9 की औसत से मात्र 18 रन बनाए है.

आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन के पहले मुक़ाबले में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) बिना खाता खोले जीरो के स्कोर पर आउट हो गए वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मुक़ाबले में रजत पाटीदार ने 18 गेंदों पर 18 रनों की पारी खेली. रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के द्वारा निरंतर रूप से किए जा रहे है ख़राब प्रदर्शन के बावजूद रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को निरंतर खेलने का मौका दिया जा रहा है.

टीम इंडिया के लिए खेलते हुए भी फ्लॉप रहे थे रजत पाटीदार

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को हाल ही में समाप्त हुए इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में ही टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था. टेस्ट क्रिकेट में खेले अब तक 3 मुक़ाबलों की 6 पारियों में रजत पाटीदार ने मात्र 63 रन बनाए है. टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले 3 मुक़ाबलों में किए गए ख़राब प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड (England) के खिलाफ हुए अंतिम टेस्ट मैच में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को प्लेइंग 11 में भी शामिल होने का मौका नहीं दिया गया था.

Advertisment
Advertisment

रजत पाटीदार के अलावा कैमरन ग्रीन भी हो रहे फ्लॉप

RCB

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के आईपीएल 2024 के पहले दो मुक़ाबलों में जो प्लेइंग 11 खेली है. उसमें न सिर्फ रजत पाटीदार फेल हुए है बल्कि इस स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) भी अब हुए दोनों मुक़ाबलों में बुरी तरफ विफल रहे है. बल्ले से कैमरन ग्रीन ने 2 मुक़ाबलों में 21 रन बनाए है वहीं गेंदबाज़ी कराते हुए कैमरन ग्रीन ने अब तक 2 विकेट हासिल किए है. ऐसे में यहीं लग रहा है कि इस बार भी आईपीएल 2024में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम कैसा प्रदर्शन करती है वो टॉप ऑर्डर में मौजूद बल्लेबाज़ों पर ही निर्भर करता है.

इसे भी पढ़ें – टी20 वर्ल्ड कप से ड्रॉप करने की खबरों पर पहली बार बोले कोहली, कहा, ‘मेरे साथ नाइंसाफी….’