WTC 2025 final can be held between these two teams

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया था. WTC 2023 के फाइनल में भारत को मिली हार के बाद से अब भारतीय टीम WTC 2025 की तैयारियों में जूट गई है. भारत के अलावा अन्य देशें भी अब WTC 2025 की तैयारियो में लग गई हैं. वहीं इसी बीच बांग्लादेश की टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को टेस्ट मैच में हराकर WTC 2025 के पॉइंट्स टेबल में बहुत बड़ा उलटफेर कर दिया है.

बांग्लादेश ने पॉइंट्स टेबल में किया उलटफेर

इन दिनों बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर सबको हैरान कर दिया है. बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद से WTC 2025 के पॉइंट्स टेबल में काफी बड़ा उलटफेर कर दिया है.

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच हुए टेस्ट मुकाबले से पहले WTC 2025 के पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पाकिस्तान और दूसरे स्थान पर भारतीय टीम मौजूद थी लेकिन बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर जगह बना लिया है और भारतीय टीम अब पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई है.

यहां देखें WTC का पॉइंट्स टेबल-

इन दोनों टीमों के बीच हो सकता है WTC 2025 का फाइनल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC 2025) को लेकर सभी देशों की टीमें अपने-अपने स्तर से अपनी तैयारियां शुरू कर दीं है. WTC 2025 का फाइनल किन दो टीमों के बीच होगा ये कहना तो मुश्किल है क्योंकि अभी ज्यादा मुकाबले हुए भी नहीं हैं और कुछ टीमों ने अब तक एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है.

Advertisment
Advertisment

हालांकि, भारत और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम काफी मजबूत है और इसी वजह से क्रिकेट फैंस का मानना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 की तरह WTC 2025 में भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. हालांकि, क्या सच में WTC 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा ये तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा.

यह भी पढ़ें-रोहित के बाद मुंबई में कप्तानी के दावेदार थे ये 3 खिलाड़ी, हार्दिक पांड्या की वजह से चकनाचूर हुआ सपना

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki