यशस्वी-गिल का कटा टी20 वर्ल्ड कप से पत्ता, अब रोहित शर्मा का ये होगा जोड़ीदार, हर मैच में लगाता है पचासा 1

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। जिसे ध्यान में रखते हुए अब बहुत जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है। बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को पहला मैच आयरलैंड के साथ 5 जून को खेलना है।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल 2024 (IPL 2024) भी खेला जा रहा है और आईपीएल को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है। वहीं, अब टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पारी की शुरुआत गिल और जायसवाल नहीं बल्कि कोई और खिलाड़ी कर सकता है।

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma के साथ यह खिलाड़ी कर सकता है ओपन

यशस्वी-गिल का कटा टी20 वर्ल्ड कप से पत्ता, अब रोहित शर्मा का ये होगा जोड़ीदार, हर मैच में लगाता है पचासा 2

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते नजर आएंगे। जबकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा के साथ दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं।

क्योंकि, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई प्लानिंग कर रही है कि, रोहित और कोहली ही टी20 वर्ल्ड में ओपन करे। क्योंकि, यह दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। आईपीएल 2024 में कोहली और रोहित शतक भी लगा चुकें हैं।

गिल और यशस्वी का कट सकता है पत्ता

आईपीएल 2024 में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल अबतक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। जिसके चलते बीसीसीआई रोहित और कोहली को ओपन कराना चाहती है। बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में गिल और जायसवाल का भारतीय टीम की प्लेइंग 11 से पत्ता कट सकता है।

Advertisment
Advertisment

हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को बैकअप ओपनर के तौर पर टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जाएगा। लेकिन प्लेइंग 11 में इन दोनों प्लयेरों को जगह मिलना मुश्किल लग रहा है।

विराट कोहली का है टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन

बता दें कि, टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अबतक 5 बार टी20 वर्ल्ड कप में खेल चुकें हैं और सभी टी20 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। विराट कोहली अबतक टी20 वर्ल्ड कप में कुल 25 पारियां खेली हैं।

जिसमें उनके नाम 81 की औसत से 1141 रन हैं। कोहली ने नाम इस दौरान 14 अर्धशतक है। कोहली के औसत को देखते हुआ कहना गलत नहीं होगा कि, वह टी20 वर्ल्ड कप में हर के मैच में 50 से ज्यादा रन बनाते हैं।

Also Read: ये हैं वो 3 WWE दिग्गज सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ The Rock के मैच होने की संभावना हैं, नंबर-2 ने WrestleMania 40 में किया था चारो खाने चित