Yuvrah Singh hinted at becoming the head coach of the Indian team

Yuvraj Singh: भारतीय टीम इन दिनों अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है. हालांकि, भारतीय फैंस पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में मिली हार से अभी भी काफी ज्यादा निराश नज़र आ रहे हैं और टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के जीतने की कामना कर रहे हैं. वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ ने निभाई थी लेकिन वो अपने कोचिंग में भारत को विनर नहीं बना सके. बीसीसीआई ने इसके बावजूद भी टीम इंडिया की कोचिंग की जिम्मेदारी फिर से उन्हीं के कंधों पर सौंप दी है. जी हां बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा दिया है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh ) ने इशारों ही इशारों में भारतीय टीम के हेड कोच बनने की बात कही है.

युवराज सिंह ने हेड कोच की पद के तरफ किया इशारा

Yuvrah Singh hinted at becoming the head coach of the Indian team

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था. उस टूर्नामेंट के बाद से भारतीय टीम ने एक भी आईसीसी खिताब अपने नाम नहीं किया है. जिसके बाद से ना सिर्फ फैंस बल्कि क्रिकेट के दुनिया के तमाम दिग्गज भी उदास है. हाल ही में इसको लेकर युवराह सिंह (Yuvraj Singh) ने बात करते हुए कहा,

“हमने कई बार आईसीसी के फाइनल मुकाबले खेले हैं लेकिन एक बार भी नहीं जीते हैं. आखिरी बार मैंने साल 2017 का फाइनल मुकाबला खेला था जिसमें पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. जिसको लेकर आगामी के वर्षो में हमें इसपर निश्चित रूप से काम करना होगा.”

युवराह सिंह ने आगे कहा,

“जब कोई बड़ा मैच होता है तो हमें शारीरिक रूप के साथ-साथ मानसिक रूप से भी तैयार होना पड़ता है. मुझे लगता है कि युवा खिलाड़ियों को दबाव में कैसे खेलना चाहिए इसके बारे में उन्हें सिखाना चाहिए. ताकि पूरे खिलाड़ी दबाव में भी बल्लेबाजी कर सकें ना कि केवल एक या दो खिलाड़ी दबाव में बल्लेबाजी करें.”

इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा,

“मैं मार्गदर्शन करना पंसद करूंगा. आगामी वर्षो में जब मेरे बच्चे बड़े हो जाएंगे तो मैं फिर से क्रिकेट में वापसी करूंगा और युवा खिलाड़ियों को और बेहतर करने के लिए उनकी मदद करूंगा. मुझे लगता है कि युवा खिलाड़ियों को मानसिक चुनौतियों का सामना करने के लिए मैं उनकी मदद कर सकता हूं.”

हेड कोच के लिए युवराज सिंह हो सकते हैं अच्छे विकल्प

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भारत के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं और वर्ल्ड कप विजेता टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी भी हैं. उनके बयानों को देखकर लगता है कि वो भविष्य में भारतीय टीम की हेड कोच पद की दावेदारी पेश कर सकते हैं और अगर वो दावेदारी पेश करते हैं तो भारत के पास इससे अच्छा विकल्प कोई नहीं है. युवराज सिंह टीम इंडिया के हेड कोच के लिए भारतीय टीम के लिए एक बहुत ही अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें-6,6,6,6,6,6,6…. संजू ने बेइज्जत कर राजस्थान रॉयल्स से किया था बाहर, अब अफ्रीका लीग में 50 गेंदों पर शतक ठोक लिया पुराना बदला

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki