Yuvraj Singh commented after Rohit Sharma's runout

Yuvraj Singh: इन दिनों अफगानिस्तान और टीम इंडिया के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेला गया था. वहीं दूसरा मुकाबला 14 जनवरी और तीसरा मुकाबला 17 जनवरी को खेला जाएगा.

पहले मुकाबले से रोहित शर्मा ने टी-20 फार्मेट में टीम इंडिया के लिए 14 महीनों बाद वापसी की है. लेकिन उनकी वापसी कुछ खास नहीं रही. उन्होंने 14 महीने बाद वापसी कर तो ली लेकिन बिना खाता खोले ही अपना विकेट गंवा बैठे. दरअसल, रोहित शर्मा रनआउट हो गए थे. वहीं अब इसको लेकर युवराज सिंह ने कमेंट किया है.

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा के रनआउट के बाद युवराज सिंह ने किया कमेंट

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफािइनल के बाद से भारत के लिए एक भी टी-20 फार्मेट का मुकाबला नहीं खेला था. हालांकि, बीते दिनों उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ वापसी कर ली. लेकिन उस मुकाबले में रोहित बिना रन बनाए ही आउट हो गए. दरअसल, हिटमैन शॉट खेलकर रन के लिए दौड़ गए तो वहीं नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े शुभमन गिल गेंद को देखते रहे गए जिसके बाद से रोहित शर्मा आउट हो गए.

आउट होने के बाद से हिटमैन शुभमन गिल से नराज भी हो गए. वहीं रोहित शर्मा के रन आउट को लेकर सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस और रोहित शर्मा के फैंस शुभमन गिल को भुरा भला कह रहे हैं. वहीं भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “गुड लक, तेजी से भाग मोटे”.

Yuvraj Singh commented after Rohit Sharma's runout

क्या है ट्वीट की सच्चाई

रोहित शर्मा के रनआउट के बाद से युवराज सिंह का तेजी से भाग मोटे वाला ट्वीट देखकर हिटमैन के फैंस उदास हो गए हैं. लेकिन अगर आप इस ट्वीट को लेकर ये सोच रहे हैं कि ये ट्वीट युवराज सिंह ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में रोहित शर्मा के रनआउट होने के बाद किया है तो ऐसा नहीं है.

Advertisment
Advertisment

दरअसल, युवराज सिंह ने ये ट्वीट रोहित शर्मा को लेकर किया है लेकिन ये ट्वीट आज का नहीं बल्कि साल 2010 का है. ये ट्वीट उन्होंने रोहित शर्मा के एक ट्वीट के जवाब में मजाकिया अंदाज में लिखा था. हालांकि, अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में रोहित शर्मा के आउट होने के बाद से ये ट्वीट एक बार फिर से चर्चा में आ गया है.

Yuvraj Singh commented after Rohit Sharma's runout

यह भी पढ़ें-अंतिम 2 टी20 के लिए चुनी गई नई 16 सदस्यीय टीम इंडिया, अब अगरकर ने इन खिलाड़ियों को दिया सुनहरा मौका

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki