Adam Gilchrist advised India to include this player in the T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर तमाम टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है। भारतीय टीम ने हालांकि अभी आगामी विश्व कप (T20 World Cup 2024) को लेकर स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में कौन खेलेगा, इसपर अभी भी सवालिया निशान लगा हुआ है। इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने इसपर अपनी राय देते हुए बताया है कि टीम इंडिया को किसे खिलाना चाहिए।

गिलक्रिस्ट ने बताया T20 World Cup 2024 में किसे खेलना चाहिए

Adam Gilchrist
Adam Gilchrist

पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के सामने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर एक बड़ा प्रश्न खड़ा है। दरअसल 15 सदस्यीय स्क्वॉड में से विकेटकीपर को छोड़कर बाकी खिलाड़ियों का अंदाजा लगभग लगाया जा चुका है, जो वेस्टइंडीज रवाना होंगे। हालांकि अभी तक ये कन्फर्म नहीं हो पाया है, कि विकेट के पीछे की अहम भूमिका कौन निभाने वाला है। बीते दिन पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि भारत को विश्व कप में ऋषभ पंत के साथ जाना चाहिए। उन्होंने बाकी विकल्पों को सिरे से खारिज कर दिया।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा रहा है ऋषभ पंत का आईपीएल 2024

करीब 453 दिनों के बाद युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत की पेशेवर क्रिकेट में वापसी हुई। गौरतलब है कि साल 2022 के आखिर में यह खिलाड़ी जानलेवा सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए थे। उसके बाद सीधे आईपीएल 2024 में इस खिलाड़ी ने एंट्री मारी। अब तक इस खिलाड़ी का ये सीजन काफी शानदार रहा है। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए पंत ने 6 मैचों में 157.32 के स्ट्राइक रेट से 194 रन ठोके हैं। इसके अलावा विकेटकीपिंग की अगर बात करें तो उन्होंने अब तक 6 कैच और एक स्टंप किया है।

इन विकेटकीपरों का ऐसा रहा है प्रदर्शन

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर भारतीय टीम के पास विकेटकीपिंग के कई विकल्प हैं। ऋषभ पंत के बाद ईशान किशन की बारी आती है। मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए उन्होंने अब तक 182.95 के स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे विकल्प संजू सैमसन हैं। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने अब तक खेले गए 6 मैचों में तीन अर्धशतक की मदद से 246 रन बनाए हैं। तीसरे विकल्प के रूप में पंजाब किंग्स के जितेश शर्मा मौजूद हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पांच मैचों में 135.08 के स्ट्राइक रेट से महज 77 रन ही बनाए हैं।

 

यह भी पढ़ें: केएल राहुल या ऋषभ पंत? टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में कौन होगा टीम इंडिया का विकेटकीपर, हो गया कंफर्म

Advertisment
Advertisment