kl rahul 50 ishan kishan reaction video viral pak vs ind aisa cup 2023

केएल राहुल (KL Rahul) ने करीब 6 महीने के बाद टीम इंडिया में वापसी की है और वापस आते ही उन्होंने धमाल मचा दिया है। राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ वापसी की और धमाकेदार अंदाज में अर्धशतक जमाया। हालांकि, लगता है कि उनका ये अर्धशतक ईशान किशन (Ishan Kishan) को कुछ रास नहीं आया है। उनका रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है, मानों वो रो रहे होंगे। बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

केएल राहुल के अर्धशतक पर रोए ईशान किशन!

दरअसल, 33.1 ओवर के दौरान पकिस्तान की ओर से फहीम अशरफ गेंदबाजी कर रहे थे और उनके सामने थे केएल राहुल (KL Rahul) जो चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे थे। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए राहुल ने पाकिस्तान के एक-एक गेंदबाजों की जमकर खबर ली और जमकर कुटाई भी की। इसी के साथ उन्होंने अपने वनडे करियर का 14 वां अर्धशतक भी लगाया। राहुल ने 33.1 ओवर में फहीम की गेंद पर एक रन लिया और अपना अर्धशतक पूरा किया।

Advertisment
Advertisment

इससे न केवल राहुल का आत्मविश्वास बढ़ेगा बल्कि टीम प्रबंधन का मन भी शांत होगा। वो अपना बल्ला उठाते हैं और तालियों से सराबोर हो जाते हैं। हालांकि, जहाँ सभी ताली बजा रहे थे तो वहीं, ईशान किशन को सदमा लग गया था। मानों ऐसा लगा कि उनकी कुर्सी उनसे छीनी जा रही है। बता दें कि लेंथ और आउटसाइड गेंद को राहुल ने ऊपर की ओर ड्राइव किया और स्वीपर कवर उठाया। आप भी देखिये वीडियो।

बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ रही है टीम इंडिया

गौरतलब है कि पाकिस्तान और भारत के मुकाबले में टीम इंडिया बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ रही है। केएल राहुल के आलावा विराट कोहली भी इस मैच में अर्धशतक जमा चुके हैं। दोनों ही बल्लेबाज क्रीज पर सेट हो चुके हैं। 40 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने 250 का आंकड़ा भी पार कर लिया है। अब बहुत जल्द टीम इंडिया 300 का आंकड़ा भी पार कर लेगी। ऐसे में अगर स्कोर 300 के पार जाता है तो पाकिस्तान के लिए इसे चेज करना थोड़ा मुश्किल जरूर होगा लेकिन मुकाबला कांटे की टक्कर का होगा।

गिल-रोहित जड़ चुके हैं अर्धशतक

आपको बता दें कि पाकिस्तान और भारत का मुकाबला रिजर्व डे पर खेला जा रहा है। वहीं, पहले दिन यानी रविवार को कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिलाई थी। इसके बाद दोनों ने अर्धशतक जमाया और आउट हो गए। रोहित ने 56 जबकि गिल ने 58 रन बनाए। वहीं, गिल ने अपने वनडे करियर का आठवाँ जड़ा जबकि रोहित ने 50 वां वनडे अर्धशतक जमाया।

Advertisment
Advertisment

ये भी पढें: अगर जय शाह भी जल्द कर लेंगे ये छोटा सा काम, तो फिर आगे कभी बारिश की वजह से रद्द नहीं होगा भारत-पाकिस्तान मैच