इस हफ्ते की WWE रॉ में 3 चीजें जो फैंस को पसंद आई और 3 जो बिल्कुल अच्छी नहीं लगी 1

Raw: WWE का हालिया एपिसोड काफी रोचक रहा। यह Elimination Chamber 2024 इवेंट के बाद का पहला शो रहा। इसमें कई बेहतरीन मुकाबलों का आयोजन किया गया था जिसने दर्शकों का भरपुर मनोरंजन किया। वहीं, कई सुपरस्टार्स की स्टोरीलाइन में काफी बदलाव देखने को मिले हैं जो आगामी एपिसोड में काफी रोचक साबित हो सकते हैं। दरअसल, इस शो में कुछ मूवमेंट रहे हैं, जहां कंपनी ने काफी निराश किया। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 अच्छी चीजें और 3 बुरी चीजों को लेकर बात करेंगे।

यह भी पढ़े: WWE के सबसे बड़े बेबी फेस कोडी रोड्स ने द रॉक को सिंगल्स मैच के लिए किया चैलेंज, जानें कब और कहाँ होगा मैच

Advertisment
Advertisment

1) अच्छी बात: सबसे बड़े बेबी बेस को मोमेंट मिलना हुआ शुरू

इस हफ्ते की WWE रॉ में 3 चीजें जो फैंस को पसंद आई और 3 जो बिल्कुल अच्छी नहीं लगी 2

WWE में मौजूदा समय के सबसे बड़े बेबी बेस के रूप में अमेरिकन नाईटमेयर को जाना जा रहा है। वो मेनिया 40 में लगातार यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ टाइटल को चैलेंज करने वाले हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से लगातार कंपनी के द्वारा हार के लिए बुक किया जा रहा था लेकिन हालिया रॉ एपिसोड में जीत दर्ज करते हुए उनको आगामी शो के लिए बढ़िया मोमेंट मिल जाएगा, जो रॉ की अच्छी चीज रही है।

1) बुरी बात: जे उसो को फिर से ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच मिलना

मौजूदा समय में WWE कंपनी के द्वारा लगातार जे उसे को बेहतरीन पुश मिल रहा है। उन्हें बेहतरीन टाइटल मैचों के लिए बुक किया जा रहा है। हालांकि, Eliminaiton Chamber इवेंट से पहले गुंथर के खिलाफ बढ़िया मौका मिला था। अब आगामी रॉ एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच का ऐलान किया गया है, जो एक बुरी बात देखने को मिल रही है।

2) अच्छी बात: इम्पीरियम और न्यू डे टैग टीम मैच देखने को मिला

आपको बता दें कि WWE में पिछले लंबे समय से न्यू डे इन-रिंग से दूर नजर आ रहे थे। ऐसे में हालिया एपिसोड में इम्पीरियम और न्यू डे के बीच टैग टीम मुकाबले का आयोजन होना संभव नहीं था लेकिन इन-रिंग दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को प्रभवित किया, जो एक अच्छी बात रही।

Advertisment
Advertisment

2) बुरी बात: वीमेंस डिवीजन को ज्यादा ही प्राथमिकता दी गई

हम सभी को अच्छे से जानकारी है कि WWE के द्वारा मेंस और वीमेंस दोनों ही सुपरस्टार्स को बराबर प्रायिकता दी जाती है। ऐसे में हालिया रॉ एपिसोड में तीन वीमेंस डिवीजन मैच देखने को मिले। इस वजह से कंपनी के द्वारा वीमेंस डिवीजन में काफी ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है, जो बुरी बात निकलर आती है।

3: अच्छी बात: चेड गेबल को अच्छा पुश मिल सकता है

WWE में पिछले लंबे समय से इन-रिंग चेड गेबल ने प्रभावित करने वाला प्रदर्शन किया है। इस वजह से आगामी शो में चेड गेबल को गुंथर के प्रतिद्वंदी के रूप में डाला जा सकता है, जो पूरी दुनिया देखने के लिए उत्साहित हो रही है। हालांकि, यह मुकाबला मेनिया 40 के लिए आधिकारिक रूप से बुक होना चाहिए।

3: बुरी बात: गुंथर के खिलाफ डॉमिनक की स्टोरीलाइन बताई गई

इस हफ्ते की WWE रॉ में 3 चीजें जो फैंस को पसंद आई और 3 जो बिल्कुल अच्छी नहीं लगी 3

जजमेंट डे के द्वारा लगातार इन-रिंग हील टर्न के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन हालिया रॉ एपिसोड में गुंथर अपने प्रतिद्वंदी को लेकर बात कर रहे थे। उसी बीच जजमेंट डे एंट्री करती है और डॉमिनिक मिस्टीरियो प्रतिद्वंदी के रूप में चैलैंज करते हैं, जो काफी निराशाजन वाली बात रही।

यह भी पढ़े: WWE Elimination Chamber: 3 बड़ी बातें जो एलिमिनेशन चैंबर 2024 इवेंट के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई