WWE SmackDown में 3 चीजें जो फैंस को पसंद आई और 3 जो बिल्कुल अच्छी नहीं लगी 1

SmackDown: WWE SmackDown का हालिया एपिसोड जबरदस्त साबित हुआ। Elimination Chamber 2024 के बाद यह ब्लू ब्रांड का पहला शो रहा। शो की शुरुआत द ब्लडलाइन मेंबर ने की। यह सैगमेंट काफी लंबा साबित हुआ। सैगमेंट के दौरान कोडी रोड्स के चैंट्स भी लगे। इस एपिसोड में कुछ चीजें दर्शकों के आकर्षक का केंद्र बनी और कुछ चीजों पर कंपनी ने निराश भी किया। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 चीजों को लेकर बात करेंगे, जो फैंस को पसंद आई और 3 जो बिल्कुल पसंद नहीं आई।

यह भी पढ़े: WWE के सबसे बड़े बेबी फेस कोडी रोड्स ने द रॉक को सिंगल्स मैच के लिए किया चैलेंज, जानें कब और कहाँ होगा मैच

Advertisment
Advertisment

WWE SmackDown में 3 चीजें जो फैंस को पसंद आई और 3 जो बिल्कुल अच्छी नहीं लगी

WWE SmackDown में 3 चीजें जो फैंस को पसंद आई और 3 जो बिल्कुल अच्छी नहीं लगी 2

#3) अच्छी चीज: रैंडी ऑर्टन ने जीत दर्ज की

Elimination Chamber 2024 में रैंडी ऑर्टन को स्कॉटिश वॉरियर ने पिन करते हुए पराजित किया था। उसी के बाद रैंडी ऑर्टन और लोगन पॉल की स्टोरीलाइन बिल्ड-अप होने के संकेत मिले थे। हालिया एपिसोड में रैंडी ऑर्टन और ऑस्टिन थ्योरी के बीच तगड़ा मैच देखने को मिला। रिंग साइड पर ग्रेसन वॉलर भी उपस्थित थे। इन-रिंग दोनों ही दिग्गज सुपरस्टार्स ने जमकर एक-दूसरे को मूव्स लगाए। ग्रेसन वॉलर ने दखलंदाजी दी थी लेकिन रैंडी ऑर्टन ने दोनों की हालत ख़राब करते हुए जीत दर्ज की।

#3) बुरी चीज: यूनाइटेड स्टेट चैंपियन की एंट्री नहीं हुई

WWE एलिमिनेशन चैंबर इवेंट के दौरान रैंडी ऑर्टन को मौजूदा यूनाइटेड स्टेट चैंपियन ने ब्रोस नकल दिया था, जिसका फायदा स्कॉटिश वॉरियर ने उठा था और पिन करते हुए जीत दर्ज की थी। हालांकि, ब्लू ब्रांड के हालिया में यूएस चैंपियन की गैरमौजूदगी बुरी चीज रही, क्योंकि आगे रैंडी ऑर्टन और लोगन पॉल में स्टोरीलाइन बिल्ड-अप करना है, तो कंपनी को अभी से दोनों के लिए प्लान करना होगा।

#2) अच्छी चीज: लंबे समय के बाद रोमन रेंस और द रॉक का काफी लंबा सैगमेंट देखने को मिला

WWE SmackDown में 3 चीजें जो फैंस को पसंद आई और 3 जो बिल्कुल अच्छी नहीं लगी 3

Advertisment
Advertisment

WWE में लंबे समय से अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और ब्लडलाइन के मेंबर्स की अनुपस्थिति रही, जिसे काफी ज्यादा मिस किया गया था। ब्लू ब्रांड शो की शुरआत रोमन रेंस और ब्लडलाइन ने बेहतरीन अंदाज में की। प्रोमो कर करते हुए रॉक ने जबरदस्त एंट्री मारी। उन्हें रॉ के दौरान अमेरिकन नाईटमेयर ने सिंगल्स मैच के लिए चैलेंज किया था लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया और द रॉक ने टैग टीम मैच के लिए शर्तें रखी। यह सैगमेंट काफी शानदार रहा। द रॉक और रोमन रेंस ने डायलॉग के साथ सैगमेंट का अंत किया।

#2) बुरी चीज: टिफनी स्ट्रैटन के खिलाफ नेओमी और हार मिली

WWE में नेओमी ने रॉयल रंबल 2024 में जबरदस्त वापसी की थी। उन्होंने Elimination Chamber के लिए क्वालीफाई किया और इवेंट में भी शानदार प्रदर्शन किया। हालिया ब्लू ब्रांड एपिसोड में टिफनी स्ट्रैटन के खिलाफ नेओमी का मैच हुआ। दोनों ही वीमेंस सुपरस्टार्स ने जबरदस्त टक्कर दी लेकिन अंत में नेओमी को हार का सामना करना पड़ा, जो एक बुरी चीज रही।

#1) अच्छी चीज: हाल ऑफ फेम रे मिस्टीरियो की वापसी हुई

WWE SmackDown में कार्लिटो vs सैंटोस इस्कोबार के मैच का आयोजन किया गया था। यह मैच काफी शानदार रहा। दोनों ही टीमों के रेसलर्स ने एक-दूसरे को जबरदस्त मूव्स लगाए। काफी हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया। अंत में डब्लू डब्लू ई मौजूदा हॉल ऑफ फेम रे मिस्टीरियो ने जबरदस्त वापसी करते हुए दर्शकों को सरप्राइज किया। दर्शकों के द्वारा काफी ज्यादा चैंट्स देखने को मिले। इस सैगमेंट में कार्लिटो की जीत हुई।

#1) बुरी चीज: एक बार फिर बैली के साथ धोका हुआ

WWE SmackDown में 3 चीजें जो फैंस को पसंद आई और 3 जो बिल्कुल अच्छी नहीं लगी 4

बैली ने डकोटा काई के साथ मिलकर टैग टीम मैच लड़ा लेकिन अंत ने डकोटा काई ने बैली को धोका दिया और डैमेज कंट्रोल के साथ मिलकर वीमेंस रॉयल रंबल विजेता की धुनाई की। हालांकि, इस मैच का नतीजा नहीं निकल पाया। इस वजह से यह एक बुरी चीज रही।

यह भी पढ़े: WWE SmackDown से पहले द रॉक ने इस रेसलर को ललकारा, सबसे बड़े बेबीफेस का होने वाला है बुरा हाल