WWE के ये पांच रेसलर करते हैं खतरनाक हथियार का इस्तेमाल, कोई लाता हथोड़ा तो किसी के पास है लोहे की चैन 1

WWE: रेसलिंग की दुनिया में कई प्रकार के बड़े-बड़े इवेंट्स आयोजित होते हैं। इन सभी इवेंट्स को अनोखा रूप देने के लिए क्रिएटिव टीम और मैनेजमेंट टीम बेहतरीन दिमांग लगाकर प्लान तैयार करती हैं। रिंग के नीचे सुपरस्टार्स को कई प्रकार के ताकतवर हथियार मिल जाते हैं, जिनका उपयोग करके एक-दूसरे पर हमला करने के लिए किया जाता है।

आपको बता दें कि इन हथियारों को मैचों में प्रतिबंध भी किया जाता है लेकिन सुपरस्टार्स रेफरी को चकमा देकर अपने प्रतिद्वंदी पर इस्तेमाल कर देते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम पांच रेसलर्स को लेकर बात करेंगे, जो खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल करते हैं।

Advertisment
Advertisment

WWE के ये पांच रेसलर करते हैं खतरनाक हथियार का इस्तेमाल

5) फिन्ली (Finlay)

फिन्ली (Finlay)
फिन्ली (Finlay)

WWE में फिन्ली का प्रदर्शन प्रभावित करने वाला रहा है। उन्होंने साल 2004 में अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत की थी। उनकी एंट्री होती है, तो वो अपने हाथ में ताकतवर लोहे का डंडा लेकर रिंग में आते हैं। उनकी इस एंट्री को लेकर दर्शकों के बिच काफी चर्चाओं के विषय में रहते हैं। फिन्ली ने अपना अंतिम मुकाबला अप्रैल 2012 में सैमी केलिहान के खिलाफ लड़ा था, जो लगभग 20 मिनट और 40 सेकेंड्स तक चला था, जिसमें फिन्ली की जीत हुई थी।

4)  स्टिंग (Sting)

स्टिंग (Sting)
स्टिंग (Sting)

रेसलिंग में सभी किरदार अपने अनोखे रूप की वजह से काफी प्रसिद्ध है, जिसमें स्टिंग का नाम भी मौजूद है। वो अपने चेहरे पर अनोखा कलर करते हैं, जिससे उनका लुक दर्शकों को काफी उत्साहित करता है। उन्होंने कई बड़ी-बड़ी रेसलिंग कंपनियों में काम किया है, जिसमें WCW, TNA और WWE शामिल हैं। डब्लू डब्लू ई में उनक करियर छोटा रहा है। वो रिंग में एंट्री करते हैं, तो अपने हाथों में बेसबॉल बैट लेकर आते हैं, जो एक अनोखा द्रश्य होता है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: WWE के 5 दिग्गज रेसलर, जो मास्क के पीछे दिखते हैं कुछ ऐसे, नंबर-3 की शक्ल बेहद डरावनी

3) जॉन सीना (John Cena)

जॉन सीना (John Cena)
जॉन सीना (John Cena)

रेसलिंग जगत में जॉन सीना का बड़ा नाम है। उन्होंने WWE में महान उपलब्धियां प्राप्त की हैं, जिसमें WWE चैंपियनशिप/WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैपियनशिप, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, WWE टैग टीम चैंपियन, वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन, WWE यूनाइटेड स्टेट चैंपियन, मनी इन द बैंक, रॉयल रंबल, स्लैमीअवॉर्ड शामिल हैं। आपको बता दें कि शुरुआत के समय में जब जॉन सीना रिंग में एंट्री करते हैं, तो वो अपने गले में वजनीय लोहे की चैन पहनकर आते थे, जिससे उनके प्रतिद्वंदी भी काफी डर जाते थे।

मिक फोली (Mick Folay)
मिक फोली (Mick Folay)

2) मिक फोली (Mick Folay)

मौजूदा समय के Hall of Fame Mick Folay का रेसलिंग करियर दिलचस्प रहा है। उन्होंने रिंग में अपने प्रतिद्वंदी को बुरी तरह धोया है। वो अक्सर रिंग में एंट्री करते हैं, तो वायर्ड बैट के साथ आते हैं। इसका मतलब है कि बात के चारों तरफ कांटे वाली तार लिपटी होती है, जिससे विरोधियों पर हमला करते हैं तो वो उनके लिए काफी हानिकारक साबित होता है। उन्होंने 1996 में डेब्यू किया था। मिक फोली ने अपने करियर में WWF चैंपियन, सबसे ज्यादा टैग टीम चैंपियन और 1998 का रॉयल रंबल मैच में जीत दर्ज की है। वर्तमान समय में वह डब्लू डब्लू ई के Hall of Fame हैं।

1) ट्रिपल एच (Triple H)

WWE के ये पांच रेसलर करते हैं खतरनाक हथियार का इस्तेमाल, कोई लाता हथोड़ा तो किसी के पास है लोहे की चैन 2

मौजूदा समय में WWE के CCO (Chief Content Officer) ट्रिपल एच का रेसलिंग में जबरदस करियर रहा है। उन्होंने बड़े-बड़े दिग्गजों को रिंग में मात दी है, जिसमें रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, द अंडरटेकर और बतिस्ता जैसे सुपरस्टार्स शामिल हैं। यह रिंग में एंट्री करते हैं, तो वो अपने हाथ में शक्तिशाली हथौड़ा लेकर आते हैं। अधिकांश मौकों पर उन्होंने इस हथियार का उपयोग करके अपने प्रतिद्वंदी को घायल भी किया है। ट्रिपल एच ने अपने करियर में 8 बार WWE चैंपियनशिप और 5 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती हैं।

यह भी पढ़े: WrestleMania XL से पहले जान ले कैसा हैं कोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच हुए अब तक के मैचों का रिकॉर्ड?