WWE WrestleMania XL: भारत में किस दिन और कितने बजे लाइव सभी मुकाबलों का आनंद उठा पाएंगे, जानिए महत्वपूर्ण जानकारी 1

WrestleMania XL: WWE में साल का सबसे बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट WrestleMania XL होने वाला है, जिसे कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है। यह मेन इवेंट हर बार की तरह दो नाईट्स में आयोजित होने वाला हैं। आपको बता दें कि कंपनी के द्वारा इवेंट को जोरदार बनाने के लिए जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं। अधिकांश मेन इवेंट में चैंपियनशिप मुकाबलों को बुक किया गया हैं। इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं कि भारत में किस दिन और कितने बजे लाइव सभी मुकाबलों का आनंद ले पाएंगे।

यह भी पढ़े: अगर WWE WrestleMania XL की नाईट 1 में रोमन रेंस और द रॉक टैग टीम मैच में जीत दर्ज करते हैं तो ये 3 शर्तें हो सकती है लागु

Advertisment
Advertisment

WWE WrestleMania XL को आधिकारिक रूप से कब और कहां पर आयोजित किया जाएगा?

WWE WrestleMania XL: भारत में किस दिन और कितने बजे लाइव सभी मुकाबलों का आनंद उठा पाएंगे, जानिए महत्वपूर्ण जानकारी 2

WWE WrestleMania XL को इस साल आधिकारिक रूप से 6 और 7 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। आपको बता दें कि यह मेन इवेंट Philadelphia के Lincoln Financial Field में लाइव प्रस्तुत होगा, जिसे आकर्षक रूप में सजाया गया है।

WWE WrestleMania XL को भारत में किस दिन और कितने बजे लाइव सभी मुकाबलों का आनंद ले पाएंगे

हर साल की तरह मेनिया 40 को भी दो नाईट्स में आयोजित किया जाएगा। आपको बता दें कि भारत में WWE WrestleMania XL की नाईट 1 को 7 अप्रैल (रविवार) और नाईट 2 को 8 अप्रैल (सोमवार) को देख पाएंगे। यह इवेंट कई प्लेटफॉर्म पर लाइव प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें सोनी टेन 1, सोनी टेन 3, सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क, सोनी लिव और जियो टीवी शामिल हैं। इन सभी प्लेटफॉर्म पर जाकर लाइव प्रशारण का आनंद ले पाएंगे।

दोनों नाईट्स में किकऑफ़ शो सुबह 4:30 बजे लाइव शुरू हो जाएगा और मेन शो की शुरुआत सुबह 5:30 बजे होंगी। आप सभी ऊपर दिए गए प्लेटफॉर्म पर जाकर लाइव मुकाबलों का लुफ्त ले सकते हैं। साथ ही sportzwiki.com पर मेन इवेंट के बारे में छोटी-बड़ी खबर प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

WWE WrestleMania XL में होने वाले सभी मुकाबलों की लिस्ट

WWE WrestleMania XL: भारत में किस दिन और कितने बजे लाइव सभी मुकाबलों का आनंद उठा पाएंगे, जानिए महत्वपूर्ण जानकारी 3

फिलहाल WWE के द्वारा रेसलमेनिया के लिए मुख्य रूप से 10 मुकाबलों का ऐलान किया गया है। अधिकांश मुकाबलों में चैंपियनशिप डिफेंड होने वाली हैं और आगामी स्मैकडाउन एवं रेड ब्रांड के शोज द्वारा अन्य मैचों की घोषणा हो सकती है। नीचे आधिकारिक रूप से ऐलान किए गए मैचों के नाम मौजूद हैं:

#10) सिंगल्स मैच में जिमी उसो और जे उसो

#9) सिंगल्स मैच में एजे स्टाइल्स और एलए नाइट 

#8) यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच में लोगन पॉल, केविन ओवंस और रैंडी ओर्टन 

#7) अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए सिक्स पैक लैडर मैच में DIY vs जजमेंट डे vs द न्यू डे vs ऑसम ट्रुथ vs दो दूसरी टीमों का क्वालिफाइंग मैच होना बाकी 

#6) इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप मैच के लिए गुंथर vs सैमी जेन 

#5) वीमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के लिए रिया रिप्ली vs बैकी लिंच 

#4) वीमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए इयो स्काई vs बैली  

#3) टैग टीम मैच के लिए रोमन रेंस, द रॉक vs कोडी रोड्स एवं सैथ रॉलिंस 

#2) वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के लिए सैथ रॉलिंस vs ड्रू मैकइंटायर

#1) अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए रोमन रेंस vs कोडी रोड्स 

यह भी पढ़े: “मैं तेरे जन्मदिन पर…”- WWE दिग्गज सुपरस्टार कोडी रोड्स ने अपने फैंस को खुश करने के लिए किया अजीबो-गरीब वादा