3-reasons-why-hardik-pandyas-cricket-career-is-over now

Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर पिछले कई महीनों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। पिछले साल आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान वह चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। तब से लेकर अब तक वह रिकवर कर रहे हैं। हालांकि आईपीएल आते ही हार्दिक (Hardik Pandya) पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर दुबारा पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। उनका यह रवैया उन्हें भारतीय टीम से बाहर करने वाला है। आज हम आपको तीन कारण बताएंगे, जिसके चलते इस प्लेयर की 30 वर्ष में ही करियर समाप्त हो जाएगा।

उनकी फिटनेस बहुत बड़ी समस्या रही है

Hardik Pandya
Hardik Pandya

टीम इंडिया (Team India) को पिछले साल एकदिवसीय वर्ल्ड कप में फाइनल गंवाना पड़ा। इसी के साथ सालों बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने के उनके अरमानों पर पानी फिर गया। हालांकि इसके बहुत बड़े जिम्मेदार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) रहे। दरअसल वह बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। हालांकि वह आखिर के कुछ मुकाबलों को स्टेडियम में बैठकर देखते हुए नजर आए। इससे पहले भी वह कई महत्वपूर्ण मौकों पर इंजर्ड होकर भारतीय टीम का साथ छोड़ चुके हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह का करियर बर्बाद करना चाहती थी मुंबई इंडियंस, लेकिन रोहित शर्मा ने दिया जीवनदान

सिर्फ एक ही फॉर्मैट खेलने पर तवज्जो देना

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मैट यानि टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार 2018 में नजर आए थे। इसके बाद से उन्होंने एक भी टेस्ट नहीं खेला। इसके अलावा वह पिछले कुछ सालों में एकदिवसीय क्रिकेट से भी नदारद रहे हैं। यानि ऐसा कहा जा सकता है कि उनका अधिक जोर टी20 खेलने पर रहा है। हालांकि उनकी यह सोच उन्हें टीम इंडिया से बाहर करवा सकती है। भारतीय टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को सालाना कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है, जो क्रिकेट के सभी फॉर्मैट खेलने के योग्य होते हैं।

BCCI के साथ बार-बार पंगा लेना

पिछले महीने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई ने कुछ खिलाड़ियों के नाम फरमान जारी किया। इसके अनुसार ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर को रणजी ट्रॉफी में खेलने के निर्देश दिए गए। वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने यहां भी अपनी मनमानी करते हुए इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया। उन्होंने पूरी तरह से फिट होने के बावजूद अपने राज्य के लिए खेलना जरूरी नहीं समझा। ऐसे में आने वाले समय में बीसीसीआई उनपर कड़ा रवैया अपना सकती है।

आईपीएल 2024 में आएंगे नजर

दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग आईपीएल का 17वां संस्करण 22 मार्च से शुरु होने वाला है। पहले हाफ के कार्यक्रम घोषित कर दिए गए हैं। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इसमें मुंबई इंडियंस की ओर से इसबार खेलते हुए दिखेंगे। इतना ही नहीं, वह टीम की अगुवाई भी करने वाले हैं। बता दें कि पिछले साल टीमों के बीच ट्रेडिंग के दौरान वह गुजरात टाइटंस को छोड़कर अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी में शामिल हो गए थे। उनके आने के बाद रोहित शर्मा से कप्तानी छीन ली गई।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL का हीरो है ये खिलाड़ी, लेकिन टीम इंडिया में आते ही बन जाता है जीरो, हर मैच में होता है फ्लॉप