3 reasons why making Pat Cummins the captain of SRH is Kavya Maran's biggest mistake

Pat Cummins : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन शुरू होने में अभी 18 दिनों का समय बाकि है लेकिन सभी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी मौजूदा समय में भी अपने टीम स्क्वाड और टीम मैनेजमेंट में बड़े-बड़े बदलाव करने का ऐलान कर रही है. इसी तर्ज़ पर आईपीएल 2023 की सबसे ख़राब प्रदर्शन करने वाली टीम सनराइज़र्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की फ्रैंचाइज़ी ने अपने टीम के कप्तानी की जिम्मेदारी एडन मार्करम से छिनकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस को प्रदान कर दी है. पैट कमिंस को सनराइज़र्स हैदराबाद की फ्रैंचाइज़ी ने आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में 20.50 करोड़ रूपये देकर अपने टीम स्क्वाड में शामिल किया था.

जिसके बाद से यह खबर मीडिया में रिपोर्ट की जा रही थी कि सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) आईपीएल 2024 में फ्रैंचाइज़ी की कप्तानी पैट कमिंस को प्रदान कर सकती है लेकिन अगर आप क्रिकेटिंग लॉजिक से देखे तो पैट कमिंस को कप्तान बनाना सनराइज़र्स हैदराबाद की बड़ी भूल भी साबित हो सकती है. ऐसे में आज हम आपको उनकी 3 कारण से अवगत कराने वाले है जो यह साबित करने के लिए काफी होंगे कि पैट कमिंस (Pat Cummins) को कप्तान बनाना सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की आईपीएल 2024 (IPL 2024) की सबसे बड़ी भूल साबित हो सकती है.

Advertisment
Advertisment

इन 3 कारणों के चलते Pat Cummins को कप्तान बनाना है SRH की सबसे बड़ी भूल

3 reasons why making Pat Cummins the captain of SRH is Kavya Maran's biggest mistake

टी20 फॉर्मेट में नहीं है कप्तानी का अनुभव

पैट कमिंस (Pat Cummins) ने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वर्ल्ड कप 2023 एक चैंपियन बनाया था. जिसके बाद से ही पैट कमिंस की गिनती दुनिया के बेहतरीन कप्तानों में होने लगी थी लेकिन आपको दिलचस्प बात बताए तो पैट कमिंस को इंटरनेशनल लेवल पर टी20 फॉर्मेट में कप्तानी करने का कोई खासा अनुभव नहीं है. ऐसे में पैट कमिंस को आईपीएल 2024 में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की कप्तानी प्रदान करना किसी भी क्रिकेटिंग लॉजिक से देखे तो सही फैसला नहीं दिखाई देता है.

IPL में बेहद ही साधारण है पैट कमिंस का प्रदर्शन

आईपीएल (IPL) क्रिकेट में पैट कमिंस ने 9 साल लंबे करियर में अब तक केवल 42 मुक़ाबले खेले है. आईपीएल (IPL) जैसे बड़ी टी20 लीग में अब तक केवल 42 मुक़ाबले खेलना ही यह साबित कर देता है कि पैट कमिंस ने आईपीएल के इतिहास में अब तक कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है. आईपीएल क्रिकेट में अब तक खेले 42 मुक़ाबले में पैट कमिंस ने 45 विकेट हासिल किए है वहीं बल्ले से भी अब तक पैट कमिंस ने साल 2022 में कोलकाता नाईट राइडर्स को एक मुक़ाबला जितवाया था.

ऐसे में पैट कमिंस (Pat Cummins) के आईपीएल इतिहास को देखे तो मौजूदा समय में उनकी प्लेइंग 11 में जगह भी नहीं बनती है लेकिन उसके बावजूद सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम मैनेजमेंट ने उन्हें फ्रैंचाइज़ी की कप्तानी करने की जिम्मेदारी प्रदान कर दी है.

Advertisment
Advertisment

IPL 2024 को बीच में छोड़कर जा सकते है पैट कमिंस

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन समाप्त होने के तुरंत बाद 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा. इस आईसीसी इवेंट में पैट कमिंस को भी ऑस्ट्रेलिया के टीम स्क्वाड में दिग्गज तेज गेंदबाज़ के तौर पर चुना जाना तय माना जा रहा है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज तेज गेंदबाज़ आईपीएल 2024 (IPL 2024) को मिड सीजन में छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप तैयारियों के लिए अमेरिका रवाना हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो यह सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की सबसे बड़ी भूल साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी ने युजवेंद्र चहल की रस्सी से बांधकर की थी पिटाई, अब काव्या मारन ने उसे ही बना दिया टीम का कोच