Three reasons why MS Dhoni announced his retirement without playing IPL 2024

MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। इसके पहले ही मुकाबले में एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से भिड़ना है। लेकिन उस महा-मुकाबले से पहले ही सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक ऐसा पोस्ट कर दिया है, जिससे मालूम पड़ रहा है कि वह क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह रहे हैं।

कैप्टन कूल ने सोमवार शाम एक पोस्ट कर बताया है कि आईपीएल 2024 के लिए वह काफी ज्यादा उत्साहित हैं और वह इस सीजन एक अलग रोल में दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में काफी हद तक उम्मीदें हैं कि वह मेंटोर या कोच की भूमिका में दिख सकते हैं। आइए उन्हीं में 3 ऐसे कारणों के बारे में जानते हैं, जिससे चलते धोनी ने खेले बिना ही संन्यास का ऐलान कर दिया।

Advertisment
Advertisment

3 कारण आईपीएल 2024 से पहले MS Dhoni ने किया बड़ा फैसला

Three reasons why MS Dhoni announced his retirement without playing IPL 2024

  • बढ़ती उम्र

बता दें कि एमएस धोनी (MS Dhoni) की उम्र 42 साल हो गई है और कुछ ही महीनों में वह 43 के हो जाएंगे। ऐसे में काफी हद तक संभावनाएं हैं कि उन्होंने बढ़ती उम्र की वजह से ऐसा फैसला लिया होगा। चूंकि किसी भी खिलाड़ी के लिए इतनी उम्र से उस स्तर का क्रिकेट खेल पाना संभव नहीं है। साथ ही साथ धोनी हमेशा युवाओं को प्रोत्साहन देते रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने यह फैसला युवाओं को मौका देने के लिए किया हो।

  • फैमिली को वक्त देना

कैप्टन कूल एमएस धोनी (MS Dhoni) का नाम उन चुनिंदा खिलाड़ियों में है, जिन्होंने अपने जीवन में हर काम से पहले क्रिकेट को अहमियत दी है। जब धोनी के उनकी बेटी का जन्म हुआ था। तब भी वह क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्हें इस बात की जानकारी उनके साथी खिलाड़ियों ने दी थी। ऐसे में वह संन्यास लेने के बाद बिना किसी चिंता परेशानी अपने परिवार के साथ समय बिता सकेंगे।

  • इंजरी

इसमें कोई दोराय नहीं कि एमएस धोनी (MS Dhoni) सदी के सबसे फिट खिलाड़ियों में शुमार हैं और जब तक उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था, तब तक उनकी फिटनेश नेक्स्ट लेवल थी। मगर अब बढ़ती उम्र की वजह से उन्हें काफी इंजरी का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2023 के दौरान ही हमने उन्हें घुटने की चोट के चलते काफी परेशानी में देखा था। ऐसे में हो सकता है कि उन्होंने यह फैसला इंजरी को ध्यान में रखता हुआ लिया है। हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि आखिर उन्होंने संन्यास का ऐलान किया है या कुछ और बात है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का दूसरा वरुण एरोन है ये घातक तेज गेंदबाज, 157kmph की रफ्तार से फेंकी गेंद, फिर भी रोहित ने टीम से निकाला