3 reasons why MS Dhoni will not announce his retirement even after IPL 2024

MS Dhoni: आईपीएल 2024 को लेकर फैंस के बीच अभी से उत्साह है। इस धमाकेदार लीग के आगाज में अब 10 दिनों से भी कम समय शेष है। हालांकि टूर्नामेंट से पहले एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपने फेसबुक पेज पर “नई भूमिका” वाला पोस्ट साझा कर फैंस को मायूस कर दिया।

लोगों ने इसे लेकर ऐसे कयास लगाने शुरु कर दिए, जैसे माही इस आईपीएल में नहीं खेलने वाले हैं। हालांकि आज हम आपको ऐसे तीन कारण बताने जा रहे हैं, जो इस ओर संकेत करता है कि धोनी आईपीएल 17 के बाद भी संन्यास नहीं लेंगे।

Advertisment
Advertisment

42 वर्ष की उम्र में भी कमाल की फिटनेस

MS Dhoni
MS Dhoni

साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना जारी रखा। हर सीजन के दौरान उन्हें लेकर यह चर्चाएं की जाती रही हैं कि यह साल उनका आखिरी होगा। हालांकि उन्हें अभी तक इस लीग को अलविदा नहीं कहा है।

42 की उम्र में भी धोनी की फिटनेस किसी युवा खिलाड़ी की तरह ही है। विकेटकीपिंग के दौरान या बैटिंग के वक्त रन लेते हुए उनकी चपलता व चुस्ती फुर्ती देखकर कोई भी यही कहेगा कि उन्हें अभी और दो सीजन खेलने चाहिए।

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह का करियर बर्बाद करना चाहती थी मुंबई इंडियंस, लेकिन रोहित शर्मा ने दिया जीवनदान

सीएसके में कोई योग्य कप्तान का न होना

एमएस धोनी (MS Dhoni) की गिनती आईपीएल इतिहास के बेहतरीन कप्तानों में होती है। उन्होंने अपनी अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच आईपीएल टाइटल जिताए हैं।

Advertisment
Advertisment

हालांकि, इस टीम में उनके बाद कोई योग्य कप्तान नजर नहीं आता है। आईपीएल 2022 के दौरान रवींद्र जडेजा ने आधे सीजन में कप्तानी की थी, मगर वह कुछ खास प्रभाव छोड़ पाने में विफल रहे थे। ऐसे में जब तक कोई अगला कप्तान इस बड़ी जिम्मेदारी लेने के काबिल नहीं बन जाता, धोनी सीएसके के लिए खेलना नहीं छोड़ने वाले हैं।

करोड़ों फैंस की उनके प्रति दीवानगी

तमाम क्रिकेट फैंस को आईपीएल का इसलिए भी बेसब्री से इंतजार होता है, क्योंकि वह इसमें एमएस धोनी (MS Dhoni) को खेलते हुए देख पाते हैं। इस दिग्गज क्रिकेटर की मैदान पर एक झलक पाकर दर्शक खुशी से पागल हो जाते हैं। ये उनकी प्रति लोगों का प्यार और दीवानापन ही है, जो लोगों को मैच देखने के लिए स्टेडियम तक खींच लाता है। ऐसे में धोनी उनका दिल रखने के लिए अभी आने वाले दो-तीन संस्करण में सीएसके की ओर से जलवा बिखेरना जारी रख सकते हैं।

सीएसके का पहला मुकाबला आरसीबी से होगा

22 मार्च से आईपीएल 2024 की शुरुआत होगी। पहले मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आमना-सामना होने वाला है। दोनों ही इस लीग की दो सबसे शक्तिशाली टीमों में से है। सीएसके की कमान एमएस धोनी (MS Dhoni) के हाथों में रहने वाली है। वहीं दूसरी ओर फाफ डुप्लेसिस आरसीबी का नेतृत्व करते दिखाई देंगे। फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार होगा।

यह भी पढ़ें: IPL का हीरो है ये खिलाड़ी, लेकिन टीम इंडिया में आते ही बन जाता है जीरो, हर मैच में होता है फ्लॉप