4 senior players of Team India, who will remain only impact players in IPL, will not get a place in the playing eleven.

Team India: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 17 (Indian Premier League Season 17) का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है, जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) के तमाम स्टार खिलाड़ी तैयारियों में जुट गए हैं। आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम आमने-सामने होने जा रही है। यह मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

आगामी आईपीएल सीजन को लेकर सभी काफी उत्साहित हैं, लेकिन आईपीएल सीजन 17 में टीम इंडिया (Team India) के 4 सीनियर खिलाड़ियों को शायद ही परमानेंट प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम टीम इंडिया (Team India) के ऐसे ही 4 स्टार खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि आईपीएल 2024 में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलते दिखाई दे सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

Team India के ये 4 खिलाड़ी IPL 2024 में बन सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर

4 senior players of Team India, who will remain only impact players in IPL, will not get a place in the playing eleven.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

आईपीएल 2024 में जो खिलाड़ी बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलते दिखाई दे सकते हैं उनमें पहला नाम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का है, जोकि इन दिनों स्टीफ बैक इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं। टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

रोहित के बल्ले से आईपीएल में अब तक 6211 रन निकले हैं। उनके इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने से नए नवेले कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अन्य गेंदबाजों को मौका दे सकते हैं।

इशांत शर्मा (Ishant Sharma)

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार तेज गेंदबाज इशांत शर्मा इस समय दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का हिस्सा हैं और वह आईपीएल 2024 में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलते दिखाई दे सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

उनके इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने से दिल्ली बल्लेबाजी के दौरान एक अन्य बल्लेबाज को खिला सकती है। ऐसे में दिल्ली को काफी फायदा हो सकता है। इशांत शर्मा ने आईपीएल में अब तक कुल 83 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

आर अश्विन (R Ashwin)

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के स्टार स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर आर अश्विन को भी आईपीएल 2024 में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मौका दिया जा सकता है। आर अश्विन को गेंदबाजी के दौरान प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया जा सकता है।

चूंकि बतौर बल्लेबाज अब तक उन्होंने कुछ ख़ास नहीं किया है। आईपीएल में उनके बल्ले से अब तक सिर्फ 714 रन ही निकले हैं। वहीं, गेंदबाजी से उन्होंने अब तक कुल 171 बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया है।

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)

आईपीएल 2024 में जो खिलाड़ी बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलते दिखाई दे सकते हैं, उनमें चौथा नाम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का है, जोकि बीते सीजन काफी अच्छी लय में दिखाई दिए थे। इस समय चेन्नई के कई तेज गेंदबाज चोटिल हैं।

ऐसे में रहाणे को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मौका देने से गेंदबाजी के दौरान चेन्नई ज्यादा गेंदबाजों का इस्तेमाल कर सकती है। बीते सीजन रहाणे के बल्ले से 172.49 के स्ट्राइक रेट से 326 रन निकले थे। वहीं, ओवरऑल उन्होंने 4400 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: कप्तानी से हटाए जाने के बावजूद रोहित शर्मा ने क्यों नहीं छोड़ी मुंबई इंडियंस, अब जाकर हुआ वजह का खुलासा