Five players whose real brothers can make their international debut soon

इंटरनेशनल: क्रिकेट का ख़ुमार सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के सभी कोने में है। जिस वजह से एक ही परिवार के कई खिलाड़ी अपने देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आते हैं। भले वह भाई-भाई हों या फिर बाप-बेटे। इंटरनेशनल क्रिकेट में कई ऐसे सगे भाई हुए हैं जिन्होंने अपने देश को विश्व स्तर पर रिप्रेसन्ट किया है।

इस दौरान कई बार उन खिलाड़ियों ने एक ही मैच में भी खेला है। उन खिलाड़ियों में भारत के युसूफ पठान, इरफान पठान और पाकिस्तान के कामरान अकमल और उमर अकमल भी शामिल हैं। मगर आज हम आपको ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके सगे भाई आने वाले समय में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले हैं।

Advertisment
Advertisment

इन 5 दिग्गज खिलाड़ियों के सगे भाई करेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू

Five players whose real brothers can make their international debut soon

रोहित रायडू

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मिडिल आर्डर बल्लेबाज अम्बाती रायडू के छोटे भाई रोहित रायडू आने वाले समय में भारतीय टीम में अपना डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं। रोहित 29 वर्ष के हैं और वह घरेलु क्रिकेट में हैदराबद की ओर से खेलते हैं। जहां उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में अब तक कुल 35 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 48.44 की औसत से 1405 रन निकले हैं। अगर वह अपने इसी तरह के प्रदर्शन को जारी रखते हैं तो उनका टीम इंडिया में शामिल होना तय है।

मोहम्मद कैफ

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ भी आने वाले समय में टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए विरोधी टीमों की नाक में दम करते दिखाई दे सकते हैं। कैफ अभी 24 वर्ष के हैं और उन्होंने हाल ही में बंगाल की ओर से घरेलु क्रिकेट खेलना शुरू किया है। जहां उनका प्रदर्शन काफी काबिले तारीफ रहा है और उनके गेंदबाजी की जमकर तारीफ की जा रही है।

हुनैन शाह

हुनैन शाह की उम्र अभी सिर्फ 19 साल है और वह पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज नशीम शाह के छोटे भाई हैं। जिन्होंने हाल ही में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना शुरू किया है और वहां उन्होंने सिर्फ 8 ही मुकाबलों में 17 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार हुनैन शाह 160kmph की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं। जिससे बल्लेबाजों की हड्डियां टूटना तय है।

Advertisment
Advertisment

राघव धवन

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज ऋषि धवन के सगे भाई राघव धवन जल्द ही भारतीय टीम में डेब्यू कर सकते हैं। राघव हिमाचल प्रदेश की ओर से घरेलु क्रिकेट खेलते हैं, जहां उन्होंने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिसे देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वो दिन दूर नहीं जब वह भी इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम की ओर से खेतले दिखाई देंगे।

बिल्ली रुट

इंग्लैंड टीम के बेस्ट बल्लेबाजों में शुमार जो रुट के छोटे भाई बिल्ली रुट आने वाले समय ने इंग्लैंड टीम की ओर से खेलते दिखाई दे सकते हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7 शतक जड़ रखे हैं और वह ऐसे ही शानदार प्रदर्शन करते रहेंगे तो जल्द ही उन्हें अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: बुमराह-शमी का करियर तबाह करने आ रहा धोनी का मोहरा, सैयद मुश्ताक में मात्र 3 की इकोनॉमी से चटकाए इतने विकेट