These are the 5 unlucky players in IPL history, scored the most runs for the team, yet did not get a chance to captain

IPL: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) में खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है और आईपीएल में कई खिलाड़ियों को खेलने का मौका भी मिलता है, लेकिन उनमें से गिने चुने खिलाड़ी ही आईपीएल में कप्तानी कर पाते हैं।

आज के अपने इस आर्टकिल के जरिए हम उन्हीं में से 5 ऐसे बदकिस्मत खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल (IPL) में रनों का अंबार लगाया है। मगर फिर भी कभी कप्तानी नहीं कर सके हैं।

Advertisment
Advertisment

ये 5 खिलाड़ी कभी नहीं बन सके हैं IPL कप्तान

These are the 5 unlucky players in IPL history, scored the most runs for the team, yet did not get a chance to captain

क्रिस गेल (Chris Gayle)

आईपीएल (IPL) इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में शुमार क्रिस गेल कई आईपीएल टीमों के लिए खेल चुके हैं और उन्होंने हर टीम में काफी ज्यादा रन बनाए हैं। मगर उन्हें कभी कप्तानी करने का मौका नहीं मिल सका है। गेल के नाम आईपीएल में 4965 रन दर्ज हैं, जोकि उन्होंने 142 मैचों में 39.72 की औसत और 148.96 के स्ट्राइक रेट से बनाया है।

वह 3 आईपीएल टीमों की ओर से खेल चुके हैं। उनमें आरसीबी, केकेआर और पंजाब किंग्स का नाम शामिल है। आईपीएल में उनका बेस्ट स्कोर 175* रन है, जोकि ओवरऑल आईपीएल का किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया बेस्ट स्कोर है। मगर वह कभी आईपीएल में कप्तान नहीं बन सके हैं।

रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa)

आईपीएल (IPL) में जिन खिलाड़ियों को कभी कप्तानी करने का मौका नहीं मिला उनमें दूसरा नाम रॉबिन उथप्पा का है, जोकि कुल 6 टीमों के लिए खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4952 रन निकले हैं। उन्होंने यह कारनामा 205 मैचों की 197 पारियों में 27.51 की औसत और 130.35 के स्ट्राइक रेट से किया है। आईपीएल में उनका बेस्ट स्कोर 88 रन रहा है।

Advertisment
Advertisment

अंबाती रायडू (Ambati Rayudu)

आईपीएल (IPL) में जिन खिलाड़ियों को कभी कप्तानी करने का मौका नहीं मिल सका है, उनमें तीसरा नाम अंबाती रायडू का है। रायडू आईपीएल इतिहास के टॉप बल्लेबाजों में गिने जाते हैं लेकिन उन्हें कभी अपनी कप्तानी का जलवा दिखाने का मौका नहीं मिल सका। आईपीएल में उनके नाम 204 मैचों की 187 पारियों में 4348 रन दर्ज है। इस बीच उनका बेस्ट स्कोर 100* रनों का रहा है। आईपीएल में उनके बल्ले से कुल 22 अर्धशतक और 1 शतक निकला है।

जॉस बटलर (Jos Buttler)

मॉडर्न डे क्रिकेट के सबसे बेस्ट बल्लेबाजों में शुमार जॉस बटलर ने आईपीएल (IPL) में अब तक 96 मैच खेले हैं और इस बीच उनके बल्ले से 3223 रन निकले हैं। लेकिन उन्हें कभी कप्तानी का मौका नहीं मिला है। आईपीएल में बटलर के बल्ले से 96 मैचों की 95 पारियों में 37.91 की औसत और 148.32 के स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं। इस दौरन उन्होंने 5 शतक और 19 अर्धशतक भी जड़ा है। आईपीएल में उनका बेस्ट स्कोर 124 रनों का है।

एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)

आईपीएल (IPL) इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में टॉप पर आने वाले एबी डिविलियर्स को भी कभी आईपीएल में कप्तानी करने का मौका नहीं मिला है। डिविलियर्स ने आईपीएल में कुल 5162 रन बनाए हैं और वह चुनिंदा बल्लेबाजों में से हैं, जिन्होंने यह कारनामा किया है। एबी ने यह कारनामा 184 मैचों की 170 पारियों में 39.7 की औसत और 151.68 के स्ट्राइक रेट से किया है। इस दौरान उनके बल्ले से 133* के बेस्ट स्कोर के साथ 3 शतक और 40 अर्धशतक निकले हैं।

यह भी पढ़ें: इधर डेवन कॉनवे IPL 2024 से हुए बाहर, उधर धोनी ने ढूंढ निकाला खतरनाक रिप्लेसमेंट, ये खिलाड़ी होगा गायकवाड़ का जोड़ीदार