rachin ravindra will open the innings for csk in ipl 2024 as devon conway ruled out

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2024 से पहले ही करारा झटका लगा। दरअसल उनके सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे (Devon Conway) आईपीएल 17 से बाहर हो गए हैं। पिछले साल इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत सीएसके को ट्रॉफी जिताने में मदद की थी। उनके बाहर होने से इस टीम के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) में ऋतुराज गायकवाड़ के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा। हालांकि उन्होंने कॉनवे का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है।

IPL 2024 से बाहर हुए Devon Conway

Devon Conway
Devon Conway

पिछले साल खेले गए आईपीएल 16 में सीएसके की टीम ने एमएस धोनी की कप्तानी में पांचवी बार खिताब जीता। उन्होंने इसी के साथ मुंबई इंडियंस के रिकॉर्ड पांच टाइटल की भी बराबरी कर ली। हालांकि इसमें एक खिलाड़ी का योगदान काफी अधिक था। उनका नाम डेवन कॉनवे (Devon Conway) है। बाएं हाथ के इस ओपनर ने 16 मैचों में 672 रन ठोके थे। वहीं आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले वह पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं। दरअसल पिछले कुछ समय से वह चोटिल थे।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज से लिया ब्रेक, फिर छुपकर अनंत अंबानी की शादी में पहुंचे विराट कोहली, जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई

ये खिलाड़ी करेगा IPL 2024 में पारी की शुरुआत

डेवन कॉनवे (Devon Conway) के आईपीएल 2024 (IPL 2024) से बाहर होने के चलते सीएसके के फैंस के चेहरे पर मायूसी छा गई है। गौरतलब है कि ये खिलाड़ी इतना खतरनाक है कि विरोधी टीम के हाथ से अकेले ही मैच छीन लेने की ताकत रखता है। अब सवाल ये है कि ऋतुराज गायकवाड़ के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा। एक रिपोर्ट ने यह दावा किया है कि कॉनवे के स्थान पर अब रचिन रवींद्र ओपनिंग करेंगे। इस युवा क्रिकेटर ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान अपनी बल्लेबाजी से सबको काफी प्रभावित किया था।

मोटी कीमत चुकाकर सीएसके ने खरीदा था

पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप के दौरान एक खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी। वो थे बाएं हाथ के बल्लेबाज रचिन रवींद्र। इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड की ओर से 578 रन ठोके थे। उनको देखकर उसी वक्त सबने अंदाजा लगा लिया था कि आईपीएल ऑक्शन में उनपर पैसों की बारिश होने वाली है। ऐसा हुआ भी। पिछले साल दुबई में हुए मिनी ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने भारतीय मूल के इस खिलाड़ी को 1.8 करोड़ की कीमत चुकाकर अपने खेमे में शामिल किया।

यह भी पढ़ें: नेपाल के खिलाफ IPL से पहले सीरीज के लिए हुई Team India की घोषणा, कृणाल पंड्या को मिली कप्तानी, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल को मिला मौका

Advertisment
Advertisment