'6,6,6,6,6...' Virat Kohli's enemy's bat thundered fiercely in PSL, scored 54 runs in 11 balls and led the team to victory

17 फरवरी से पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) शुरू हो गया। लीग के पहले मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने लाहौर कलंदर्स को 8 विकेट से हरााय।  इस्लामाद यूनाइटेड के कप्तान और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों में विराट कोहली (Virat Kohli) के दुश्मनों में से एक शादाब खान (Shadab Khan) की विस्फोटक पारी की बदौलत इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 10 गेंद शेष रहते हुए 196 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। लीग के शुरुआती मैच में ही शादाब खान की विस्फोटक पारी की चर्चा हर तरफ हो रही है।

शादाब खान की विस्फोटक पारी

'6,6,6,6,6...,' PSL में जमकर गरजा विराट कोहली के दुश्मन का बल्ला, 11 गेंदों में 54 रन ठोक टीम को दिलाई जीत 1

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तानी ऑलराउंडर और इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान शादाब खान (Shadab Khan) ने पीएसएल (PSL) के पहले मैच में ही विस्फोटक पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। 196 रनों का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेडकी टीम की शुरुआत तेज रही 4 ओवर में 40 रन बना लिए। पांचवे ओवर में कॉलिन मुनरो के आउट होने के बाद तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शादाब खान ने मैदान में आतिशबाजी करते हुए शादाब खान (74) रवन बनाए। शादाब खान ने 41 गेंदों की पारी में 6 चौके और 5 छक्के लगाए।

इसके अलावा शादाब के साथ बैटिंग कर रहे अगा सलमान (64) रन की नाबाद पारी  खेली। अगा ने 31 गेंदों पर 64 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 206 का रहा। दोनों के नाबाद पारी के दम पर टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 10 गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

 रासी के पारी पर फिरा पानी

इससे पहले  टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान के टी20 कप्तान शाहीन अफरीदी के नेतृत्व वाली लाहौर कलंदर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। टीम की तरफ से दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वान दस दुसें ने सबसे अधिक 71 रनों की पारी खेली उन्होंन महज 41 गेदों में यह रन बनाया।
इसके अलावा साहिबजादा फरहान ने 36 गेंदों पर 57 रन बनाए जबकि टीम के स्टार बैटर फखर जमान महज  13 रन ही बना पाए। वहीं, इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए टिमल मिल्स ने 2 विकेट और नसीम शाह और शादाब खान (Shadab Khan)को 1-1 विकेट मिला।

फाइनल 18 मार्च को होगा

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आगाज 17 फरवरी को लाहौर में हो गया है। खिताबी मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में 18 मार्च को खेला जाएगा। लीग में कुल 6 टीमें भाग ले रही है। टूर्नामेंट में कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे। लीग के सभी मैच लाहौर, मुल्तान, कराची और रावलपिंडी खेला जाएगा। वर्ल्डकप 2024 के लिहाज से कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों के पीसीएल एक अच्छा अवसर है, क्योंकि पाकिस्तानी खिलाड़ी को आईपीएल से दूर रखा गया है  ऐसे में खुद को साबित करने के लिए यह आखिरी मौका है।