6,6,6,6,6,6... 4 fours, 4 sixes, Shahid Afridi got the enthusiasm of youth in old age, created history by scoring so many runs in 32 balls

Shahid Afridi: बूम-बूम, लाला आदि उपनामों से फैंस में चहेते पाकिस्तान (Pakistan) के शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) जब बल्लेबाजी करने मैदान पर आते थे, तब गेंदबाजों की सामत आ जाती थी। आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए मशहूर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।

अफरीदी की बल्लेबाजी को फैंस हमेशा मिस करते हैं, लेकिन अफरीदी की एक विस्फोटक पारी उनके फैंस को देखने को मिला है। अफरीदी ने एक लीग टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ शतक लगाकर फैंस को पुराने दिनों की याद दिला दी। अफरीदी ने अपना अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 31 मई 2018 को वेस्टइंडीज केखिलाफ खेला था। उऩ्होंने यह मैच वर्ल्ड 11 के लिए खेला था।

Advertisment
Advertisment

अफीरीदी ने बनाए ताबड़तोड़ 50 रन

6,6,6,6,6,6... 4 चौके, 4 छक्के, बुढ़ापे में शाहिद अफरीदी पर चढ़ा जवानी का जोश, 32 गेंदों पर इतने रन बनाकर रचा इतिहास 1

दरअसल शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) इन दिनों  पाकिस्तानी लीग टूर्नामेंट सींध प्रीमियर लीग खेल रहे हैं। इस लीग में ही अफरीदी का रौद्र रुप देखने को मिला है। बेनजीराबाद लाल्स के लिए खेल रहे अफरीदी ने मीरपुरखास टाइगर्स के खिलाफ  ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 50 रन ठोक दिए। उन्होंने इस पारी में 4 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए।

वनडे में तेज शतक भी लगा चुके अफरीदी

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई सारे रिकॉर्ड्स है। वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड लंबे समय तक अफरीदी के पास ही था। अफरीदी ने 1996 में केन्या के खिलाफ 37 गेंदों में 100 रन बनाए थे। अफरीदी के रिकॉर्ड को न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन ने 2012 में 36 गेदों में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ा था।

एंडरसन ने इस मैच में 47 गेंदों में नाबाद 131 रन बनाए। हालांकि एंडरसन के रिकॉर्ड को साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डीविलियर्स वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 2015 में 31 गेंदों में ही शतक जकर सबसे तेज शतक का रिकॉड अपने नाम कर लिया डीविलियर्स ने इस पारी में 49 गेंदों में 149 रनों की पारी खेली थी।

Advertisment
Advertisment

कैसा है अफीरीदी का अंतरराष्ट्रीय करियर ?

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला। उन्होंने 27 टेस्ट मैच की 48 पारियों में 1716 और 48 विकेट अपने नाम किया। अफरीदी ने 398 वनडे मैच की 369 पारियों में 8064 रन बनाए वहीं गेंदबाजी में 372 पारियों में 395 विकेटअपने नाम किया। बात अगर टी20 की करें तो अफरीदी ने 99 टी20 मैच की 91 पारियों में 1416 रन और 97 पारियों में गेंदबाजी करके 98 विकेट अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ेंःदूसरी बार पापा बनने जा रहे विराट कोहली, खुद करीबी दोस्त एबी डिविलियर्स ने किया कंफर्म