6,6,6,6,6,6.... Virat Kokhli scored 4 centuries in a single day, created history by destroying the bowlers.

Virat Kohli: तारीख 15 जनवरी हो और विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथ में बल्ला हो तो समझ लीजिए गेंदबाजों की सामत आई है। इस तारीख से विराट कोहली (Virat Kohli) गहरा नाता रहा है। 15 जनवरी के दिन अलग- अलग सालों में अलग अलग टीम के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) चार शतक लगा चुके हैं। विराट कोहली के द्वारा 15 जनवरी को खेली गई शतकीय पारी पर एक नजर डालते हैं।

15 जनवरी (15th january) 2017 को भारत और इंग्लैंड( England)  के बीच खेले गए मैच में कोहली (Virat Kohli) ने शानदार 122 रनों की पारी खेली थी। 351 रनों के विशाल स्कोर का पीछा कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही थी।

Advertisment
Advertisment

50 रन पर तीन विकेट गवां चुकी टीम संकट में दिख रही थी। तभी विराट कोहली (Virat Kohli) और केदार जाधव( Kedar Jadhav) ने चौथे विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी।

अफ्रीका में संकट मोचक बने थे विराट

15 जनवरी 2018 को दक्षिण अफ्रीका में विराट कोहले (Virat Kohli) शानदार 153 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद भी भारतीय टीम135 रनों से यह टेस्ट मैच हार गई थी। पहली पारी में दक्षिम अफ्रीका ने 355 रन बनाए थे।

जबाव में भारतीय टीम ने विराट के शतके के बावजूद 307 रन पर सिमट गई थी। दूसरे इनिंग में विराट कोहली (Virat Kohli) महज 5 रन ही बना पाए थे और पूरी टीम 151 पर सिमट गई थी।

एडिलेड में 104 रनों की पारी

विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया (Austrelia) के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर 15 जनवरी के दिन शानदार वनडे मैच में शतक लगाकार टीम को जीत दिलाई थी। 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 3 गेंद शेष रहते मैच जीत ली थी।

Advertisment
Advertisment

विराट (Virat Kohli) ने अपनी पारी में 112 गेंदों का सामना किया था जिसमें 5 चौके और 2 छक्के लगाए थे। विराट अपने 39 शतक लगाने के साथ ऑस्ट्रेलिया (Austrelia) शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान भी बने थे।

श्रीलंका के खिलाफ कोहली ने बनाए थे 166 रन

15 जनवरी  2023 को तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के आखिरी मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने नाबाद 166 रनों की पारी खेली थी। शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने भी शतक लगाया था विराट की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 390 रनों की विशाल स्कोर बनाया था।

जबाव में लंका की टीम 73 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारत 317 रनों के विशाल अंतर से इस मैच को अपने नाम कर लिया था।

यह भी पढ़ेंःअजीत अगरकर की हुई चयनकर्ता पद से छुट्टी, भारत को 2011 वर्ल्ड कप जीताने वाला दिग्गज नया चीफ सिलेक्टर