Aakash Chopra selected Team India for T20 World Cup, did not give place to Shubman Gill and Yashasvi Jaiswal

Aakash Chopra: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी हो चुका है. 2 जून से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका करने वाली है. जिसमें कुल 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. इस टूर्नामेंट के लिए अभी से फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं.

भारतीय टीम ने भी अभी से टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. हालांकि, इस बीच पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज कमेंटेटर की प्लेइंग इलेवन की चर्चा हो रही है. जी हां आकाश चोपड़ा की टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा हो रही है क्योंकि उसमें शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को मौका नहीं मिला है.

Advertisment
Advertisment

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को नहीं दिया मौका

Aakash Chopra selected Team India for T20 World Cup, did not give place to Shubman Gill and Yashasvi Jaiswal

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अभी अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान तो नहीं किया है लेकिन उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से लगभग ये क्लियर कर दिया है कि उनके प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन से खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है.

आकाश चोपड़ा शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी को टी-20 वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में देखना तो चाहते हैं लेकिन प्लेइंग इलेवन में उन्हें मौका नहीं देना चाहते हैं और ये सिर्फ आकाश चोपड़ा ही नहीं बल्कि तमाम दिग्गज भी चाहते हैं कि भारत की पारी की शुरुआत विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी को करना चाहिए. बहरहाल अब ये तो वक्त ही बताएगा कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की पारी की शुरुआत कौन से 2 खिलाड़ी करेंगे.

यशस्वी जायसवाल की पारी देख मुरीद आकाश चोपड़ा

इस समय भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. जिसके पहले मुकाबले में अनफिट होने के चलते यशस्वी जायसवाल हिस्सा नहीं ले पाए थे लेकिन बीते 14 जनवरी को खेले गए दूसरे मुकाबले में उन्होंने अपने शानदार पारी से सबका दिल जीत लिया. जायसवाल ने अफगानिस्तान के खिलाफ केवल 34 गेंदों का सामना किया था जिसमें 6 छक्के और 5 चौके की मदद से 68 रन की पारी खेली थी. जिसके बाद जिओ सिनेमा पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा था कि अगर यशस्वी जायसवाल को टी-20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह नहीं मिला तो ये उनके साथ अन्याय होगा.

Advertisment
Advertisment

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए आकाश चोपड़ा संभावित प्लेइंग इलेवन

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) बहुत जल्द अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर सकते हैं जो कुछ ऐसी हो सकती है-

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

यह भी पढ़ें-वीवीएस लक्ष्मण नहीं, बल्कि ये 3 पूर्व भारतीय क्रिकेटर बनेंगे टीम इंडिया के हेड कोच! एक तो है धोनी का जिगरी यार

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki