टी20 विश्व कप 2024 की चमक पड़ेगी फीकी, फैंस के सबसे चहेते खिलाड़ी ने रातोंरात ले लिया संन्यास 1

टी20 विश्व कप (T20 World Cup): आईपीएल 2024 (IPL 2024) का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा और आईपीएल के तुरंत बाद वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World कप 2024) 1 जून से खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप में पहले दिन ही 2 बड़े मुकाबले खेलने हैं। जिसमें अमेरिका के सामने कनाडा होगी और वेस्टइंडीज का मुकाबला पापुआ न्यू गिनी के साथ खेला जाना है। जबकि टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 29 जून को खेला जाना है।

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप में इस बार कुल 20 टीमें खेलेंगी। ऐसा पहली बार हो रहा है जब टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीम हिस्सा ले रही हैं। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप से पहले एक दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर सभी फैंस को हैरान कर दिया है। जबकि संन्यास के चलते अब टी20 वर्ल्ड कप की चमक फीकी पड़ सकती है।

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास!

टी20 विश्व कप 2024 की चमक पड़ेगी फीकी, फैंस के सबसे चहेते खिलाड़ी ने रातोंरात ले लिया संन्यास 2

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अबतक 12 टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। जबकि बाकी 8 टीमें भी बहुत जल्द अपने स्क्वाड का ऐलान कर सकती हैं। बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

हालांकि, शाकिब हसन के संन्यास की कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन सोशल मीडिया पर उनके संन्यास की चर्चा जमकर चल रही है। ऐसा माना जा रहा है कि, शाकिब अल हसन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

बांग्लादेश क्रिकेट को लग सकता है बड़ा झटका

बता दें कि, शाकिब अल हसन बांग्लादेश के सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं। जबकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाकिब हसन को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में नहीं चुना जा सकता है। क्योंकि, टी20 वर्ल्ड कप के लिए बोर्ड युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है।

Advertisment
Advertisment

जिसके चलते शाकिब अल हसन को 2023 जुलाई के बाद से टी20 फॉर्मेट में मौका नहीं दिया है। अगर शाकिब को टी20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिलता है तो यह बांग्लादेश फैंस के लिए बड़ा झटका हो सकता है। क्योंकि, टीम का शाकिब के बिना प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप में खराब रह सकता और उनके अनुभव की भी टीम को कमी खल सकती है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की संभावित टीम

नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरगुल वाला इस्लाम, तैजुल इस्लाम, एनामुल हक, तौहीद हृदयोय, मेहदी हसन मेराज़, तंज़ीद हसन तमीम, तंज़ीम हसन साकिब।

Also Read: टीम इंडिया के लिए आई चौंकाने वाली ख़बर, टी20 विश्व कप से पहले कप्तान ने लिया रिटायरमेंट