Asia Cup
Asia Cup

एशियन क्रिकेट काउंसिल(ACC): इन दिनों विश्व क्रिकेट में एशिया कप (Asia Cup) की धूम मची हुई है, इस टूर्नामेंट का हर एक मुकाबला बेहद ही रोमांचक हो रहा है। एशिया कप 2023 (Asia Cup2023) की शुरुआत 30 अगस्त को हुई थी और इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाना है। इस बार एशिया कप (Asia Cup) की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड संयुक्त रूप से कर रहे हैं। पाकिस्तान के अंदर जो मैच हो रहे हैं उन मैचों में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होती है।

लेकिन अभी तक जिन मैचों का आयोजन श्रीलंका में किया गया है उनमें बारिश ने दखल दिया है। अब एशिया कप (Asia Cup) में सुपर 4 के मैचों का शुभारंभ हो गया है और अगर इन मैचों में बारिश का प्रभाव पड़ा तो इनके नतीजों में बड़े उलटफेर देखने को मिल सकते हैं। एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) सुपर 4 के मैचों के प्रति कोई रुचि लेती हुई नहीं नजर आ रही है।

Advertisment
Advertisment

वर्षा बाधित मैचों के लिए नहीं है कोई रिजर्व डे

6 सितंबर से एशिया कप 2023 में सुपर 4 के मुकाबले खेले जा रहे हैं और ऐसी संभावनाएं व्यक्त की जा रही थी कि, सुपर 4 के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल रिजर्व डे का ऐलान कर सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि हो सकता है कि 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले में एशियन क्रिकेट काउंसिल रिजर्व डे रख दे। लेकिन एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इस मैच के ऊपर भी कोई रिजर्व डे नहीं रखने का फैसला किया है।

जैसा की आपको पता है कि, एशिया कप ग्रुप स्टेज के अंदर जब भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच मैच खेला गया था तो उस मैच को बारिश की वजह से रद्द किया गया था। अगर अब दोबारा फिर से भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के मैच में बारिश हुई तो दर्शक मायूस हो जाएंगे।

फाइनल मैच के लिए भी नहीं है कोई रिजर्व डे

एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को श्रीलंका के आर. प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इस मैच के ऊपर भी बारिश का खतरा बना हुआ है। बारिश के खतरे को जानते हुए भी एशियन क्रिकेट काउंसिल ने फाइनल मुकाबले के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा है।

Advertisment
Advertisment

जानिए क्या कहता है वेदर रिपोर्ट

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 का मैच 10 सितंबर को श्रीलंका के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा और इस दिन बारिश होने की संभावना करीब 70 से 80 फीसदी है। इसके अलावा एशिया कप फाइनल मुकाबले के ऊपर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं और इस दिन भी बारिश होने की प्रबल संभावना है।

इसे भी पढ़ें – गली क्रिकेट खेलने लायक नहीं है ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन बाप के दम पर खेल गया आईपीएल

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...