Daren Sammy
Daren Sammy

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान डैरेन सेमी (Daren Sammy) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद खुद को बतौर कोच तैयार कर लिया और वो आज पाकिस्तान सुपर लीग की एक फ्रेंचाइजी में कोच के पद पर हैं। डैरेन सेमी ने पाकिस्तान की इस फ्रेंचाइजी के लिए बहुत ही बेहतरीन काम किया है और इनेक मार्गदर्शन में टीम का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है।

पाकिस्तान के अंदर डैरेन सेमी (Daren Sammy) की फैन फॉलोइंग उसी प्रकार है जैसे भारतीय सरजमीं पर एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल की। डैरेन सेमी ने हाल ही में अपने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान बताया कि, पाकिस्तान के अंदर टैलेंट की कोई कमीन नहीं है लेकिन उन्हें तराशने की सख्त जरूरत है। हालिया इंटरव्यू के दौरान डैरेन सेमी ने 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताया जो आगामी समय में सुपरस्टार बनते हुए दिखाई दे सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

Daren Sammy के अनुसार, फ्यूचर सुपरस्टार हैं ये 3 खिलाड़ी

Saim Ayub
Saim Ayub

सैम आयूब

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज सैम आयूब (Saim Ayub), डैरेन सेमी (Daren Sammy) की कोचिंग वाली पेशावर ज़ालमी का हिस्सा हैं और पिछले कुछ समय से इन्होंने अपनी टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है। इसी वजह से डैरेन सेमी कहरहे हैं कि, ये खिलाड़ी आगामी समय में पाकिस्तान के लिए सुपरस्टार बन सकता है। सैम आयूब ने पाकिस्तान के लिए हाल ही में अपना पदार्पण किया है और अपने करियर में खेले गए 12 T20 मैचों में इन्होंने 124.61 के स्ट्राइक रेट और महज 14.72 की औसत से 162 रन बनाए हैं।

मोहम्मद हारिस

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस (Mohammed Haris) भी डैरेन सेमी (Daren Sammy) की कोचिंग वाली टीम पेशावर ज़ालमी का हिस्सा हैं और पिछले कुछ समय से इन्होंने अपनी टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है। इसी वजह से डैरेन सेमी का मानना है कि, भविष्य में ये खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए एक बड़ा मैच विनर बनकर उभर सकता है। मोहम्मद हारिस ने पाकिस्तान के लिए अपना पदार्पण तो साल 2022 में कर लिया था मगर अभी तक इन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। मोहम्मद हारिस ने पाकिस्तान के लिए खेले गए 9 मैचों की 9 पारियों में 14 की औसत और 127.27 के स्ट्राइक रेट से 126 रन बनाए हैं।

मेहरान मुमताज़

पाकिस्तान के उभरते हुए लेग स्पिनर मेहरान मुमताज़ भी पेशावर ज़ालमी का हिस्सा हैं और पिछले कुछ समय से इन्होंने अपनी टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है। इसी वजह से टीम के कोच डैरेन सेमी (Daren Sammy) का यह मानना है कि, अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इनको सही तरह से तैयार किया तो ये टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। मेहरान मुमताज़ ने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 24 टी20 मैचों की 24 पारियों में 7.95 की इकॉनमी और 25.20 एक स्ट्राइक रेट से 25 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – ब्रेकिंग: 2027 वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल और ग्रुप का हुआ ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों के साथ रवाना होगी टीम इंडिया

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...