WTC Points Table 2025
WTC Points Table 2025

WTC Points Table 2025 : आज यानी कि, 11 मार्च के दिन ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का अंत हो गया है और इस मैच को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने नाम कर लिया है। मैच को जीतने के साथ ही 2 मैचों की यह सीरीज भी अब ऑस्ट्रेलियाइ टीम ने 2-0 से अपने नाम कर ली है।

AUS VS NZ टेस्ट सीरीज के बाद अब WTC Points Table 2025 की स्थिति साफ नजर आ रही है और कंगारुओं की जीत ने टीम इंडिया को एक बड़ी दुविधा में डाल दिया है। इसके साथ ही अब कई टीमें WTC फाइनल 2025 की रेस से भी बाहर होती हुई दिखाई दे रही हैं।

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चटाई कीवियों को धूल

WTC POINTS TABLE 2025
WTC POINTS TABLE 2025

AUS VS NZ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सूझबूझ को दिखाते हुए 3 विकेटों से अपने नाम कर लिया है और इसके बाद अब WTC Points Table 2025 में भी टीम दूसरे पायदान पर काबिज है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने WTC 2025 के चक्र में 12 टेस्ट मैच खेले हैं और इनमें से टीम को 8 मुकाबलों में जीत तो वहीं 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ घोषित हुआ था। WTC Points Table 2025 में ऑस्ट्रेलियाई टीम 62.5 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है।

टीम इंडिया के लिए बढ़ सकती हैं मुश्किलें

अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम WTC 2025 के समाप्त होने तक नंबर 2 की पोजीशन पर काबिज रहता है और इसके साथ ही साथ टीम इंडिया भी टॉप पर बनी रहती है। तब इन दोनों ही टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा और भारतीय टीम का नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड कुछ ठीक नहीं है।

ऐसे में कहा जा रहा है कि, अगर ऑस्ट्रेलिया आती है तो फिर टीम इंडिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जाएंगी। इन दोनों ही टीमों के बीच WTC  2023 का भी फाइनल मुकाबला खेला गया था और इस मुकाबले में टीम इंडिया को एकतरफा हार मिली थी।

ये 6 टीमें हो सकती है बाहर

मौजूद समय में WTC Points Table 2025 को देखने के बाद यही लग रहा है कि, ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया इस WTC Points Table 2025 के शीर्ष पर ही रहने वाले हैं और ऐसे में फाइनल का मुकाबला भी इन्हीं दोनों ही टीमों के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन को देखने के बाद तो यही लग रहा है कि,  अब न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम बाहर होने वाली हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – KKR को तीसरी बार चैंपियन बनाने के लिए गौतम गंभीर ने चली बड़ी चाल, इस विस्फोटक खिलाड़ी को किया टीम में शामिल

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...