IPL 2024

IPL 2024 : आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन शुरू होने में अभी 10 दिनों से भी कम का समय बाकि है. ऐसे में सभी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी सीजन शुरू होने से पहले अपनी टीम के बेस्ट प्लेइंग 11 को ढूंढने का प्रयास कर रही है.

हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स ने भारतीय क्रिकेट समर्थकों के आँखों से नींद चुरा ली है क्योंकि तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के बाद अब वर्ल्ड कप 2023 स्क्वाड में शामिल यह स्टार भारतीय खिलाड़ी भी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन से बाहर हो गया है. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार यह स्टार खिलाड़ी बैक इंजरी के चलते आईपीएल 2024 का पूरा सीजन मिस करते हुए नज़र आ सकते है.

Advertisment
Advertisment

श्रेयस अय्यर कर सकते है IPL 2024 का सीजन मिस

IPL 2024

मौजूदा समय में मुंबई की रणजी टीम के लिए टूर्नामेंट के फाइनल मुक़ाबले में 95 रनों की मैच विनिंग पारी खेलने के बाद मीडिया में यह रिपोर्ट्स आ रही है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एक बार फिर बैक की समस्या से ग्रस्त हो गए है. श्रेयस अय्यर जब रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के फाइनल मुक़ाबले में टीम के लिए मैदान पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे.

उस समय में मुंबई के रणजी टीम के फिजियो ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का ट्रीटमेंट दो बार मैदान पर किया था लेकिन मुंबई रणजी टीम में मौजूद गुप्त सोर्स के अनुसार श्रेयस अय्यर को अब अपनी इंजरी से रिकवर होने के लिए कुछ समय लग सकता है. ऐसे में यह तय ही माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर कोलकता नाईट राइडर्स के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) का पूरा सीजन मिस कर सकते है.

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी हुए थे चोटिल

इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज के पहले दो मुक़ाबले में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम इंडिया के लिए प्लेइंग 11 का हिस्सा थे लेकिन टेस्ट सीरीज में हुए दूसरे टेस्ट मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने बैक की समस्या के बारे में टीम मैनेजमेंट को बताया.

Advertisment
Advertisment

जिसके चलते श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज से अपना नाम लेकर नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) जाना पड़ा और उन्हें चंद दिनों के बाद ही फिट घोषित कर दिया गया था लेकिन हाल ही रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुक़ाबला खेलते हुए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एक बार और बैक की समस्या से परेशान है.

नीतीश राणा कर सकते है टीम की कप्तानी

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार श्रेयस अय्यर अगर आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में कोलकाता निगत राइडर्स के लिए पहले दो मुक़ाबले में नहीं खेल पाते है तो ऐसी स्थिति में उनकी जगह कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम मैनेजमेंट नीतीश राणा को एक और बार टीम के लिए कप्तानी करने का मौका दे. नीतीश राणा की बात करें तो उन्होंने साल 2023 में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की गैरमौजूदगी में भी फ्रैंचाइज़ी के लिए निभाई थी.

मोहम्मद शमी भी हो गए है IPL 2024 से बाहर

IPL 2024

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज़ और आईपीएल क्रिकेट में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी मौजूदा समय में एंकल इंजरी से ग्रस्त चल रहे है. मोहम्मद शमी के बारे में ऐसा माना जा उन्हें अभी अपनी पूरी तरह रिकवर होने में 4 महीनों का और समय लग सकता है.

जिसके चलते मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में गुजरात टाइटंस के लिए कोई मुक़ाबला नहीं खेल पाएंगे. मोहम्मद शमी के अलावा राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए खेलने वाले प्रसिद्ध क्वैड रिसेप्स इंजरी के चलते आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन से बाहर हो गए है.

इसे भी पढ़ें – सूर्यकुमार यादव ने भी किया मुंबई इंडियंस से किनारा, अब ये 30 साल का खिलाड़ी ले रहा सूर्या की जगह