ahead-of-ind-vs-pak-big-clash-babar-azam-says-we-are-ready-for-big-challenge-asia-cup-2023

बाबर आज़म (Babar Azam): एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज शुरू हो चुका है। एशिया कप 2023 अब सुपर 4 के दौर में पहुँच चुका है। कल पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सुपर 4 का पहला मुकाबला खेला गया था। जिसमें पाकिस्तान ने बड़े ही शानदार तरीके से बांग्लादेश को हराकर सुपर 4 के पहले मुकाबले में जीत से आगाज किया है। वहीं अब पाकिस्तान का मुकाबला 10 सितंबर को टीम इंडिया से होने जा रहा है।

श्रीलंका के कोलंबो में ये मुकाबला खेला जाएगा। जिसमें बारिश के आसार भी है। अब देखना होगा क्या ये मुक़ाबला पूरा हो पाता है या नहीं। दोनों टीमें जब ग्रुप स्टेज में मुकाबले के लिए आमने-सामने आई थीं। तब बारिश के चलते मुकाबला रद्द हो गया था। इसी बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने मुकाबले को लेकर भारतीय टीम पर हमला बोलते हुए बड़ी बात कह दी है। आइए जानते हैं क्या कहा है बाबर आजम ने।

Advertisment
Advertisment

बाबर आजम ने टीम इंडिया को दी चुनौती

टीम इंडिया को धमकी देने पर उतारू हुए बाबर आज़म, भारत-पाक मैच से पहले रोहित एंड कंपनी को दी चेतावनी 1

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम एशिया कप 2023 में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा रन भी बनाए हैं। नेपाल के खिलाफ हुए मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने नेपाल कप बड़े ही आराम के साथ शिकस्त दी। पाकिस्तान ने 7 विकेटों से हराकर नेपाल को मात दी। अब पाकिस्तान की टीम एशिया कप के बाकी मुकाबलों की तैयारी कर रहा है।

अगला मुकाबला 10 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा। पाकिस्तान के सामने मजबूत टीम इंडिया होगी। मुकाबले से पहले ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद टीम इंडिया को चुनौती देते हुए कहा है कि, “यह जीत हमें आत्मविश्वास देगी, हम बड़े मैच के लिए हमेशा तैयार हैं। उन्होंने कहा, ”हम अगले मैच में अपना 100 प्रतिशत देंगे।”

10 सितंबर को होगा मुकाबला

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में सुपर 4 का मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया जहां नेपाल को हराने के बाद इस मुकाबले में उतरेगी। वहीं पाकिस्तान बांगलादेश को हराकर इस मुकाबले में उतरेगा। दोनों ही टीमें जीत के साथ इस मुकाबले में बुलंद हौंसलों के साथ खेलने के लिए उतरेंगी।

Advertisment
Advertisment

बारिश के चलते मैच रद्द हो सकता है

10 सितंबर को टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन अगर कोलंबो के मौसम के बारे में बात करें तो वहाँ 80% बारिश के अनुमान हैं। यानी मुकाबले में बारिश का खलल तो पड़ सकता है। अगर बारिश ने ज्यादा दखलअंदाजी की तो मुकाबला रद्द भी हो सकता है।

Also Read: मैच का मजा किरकिरा कराने पर तुली ACC, फ़ाइनल और भारत-पाकिस्तान के लिए नहीं रखा कोई रिजर्व डे

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.