टीम इंडिया (Team India), वर्ल्डकप (World Cup) का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाथों बुरी तरह से हार गई है और इस मुकाबले में हार के साथ ही टीम इंडिया के करोड़ों फैंस एक बार फिर से मायूस हो गए हैं। इस पूरे ही टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था और इस प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा भी जा रहा था कि, टीम इंडिया ट्रॉफी को अपने नाम कर सकती है।
लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और कंगारू टीम ने टीम इंडिया को बुरी तरह से हरा दिया है और इस फाइनल मुकाबले में मिली हर के बाद भारतीय समर्थक भी बौखला गए हैं और उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के ऊपर कई आपत्तिजनक टिप्पणियाँ भी की हैं।
समर्थकों ने अपनी टिप्पणियों के माध्यम से मैच के फिक्स होने की पुष्टि भी की है और इसके साथ ही उन्होंने कई सबूत भी पेश किए गए हैं। इन सबूतों को देखते ही भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों का एक खेमा इस वर्ल्डकप की निष्पक्ष जांच कराने की मनाग कर रहा है तो वहीं दूसरा खेमा बोल रहा है कि, भारतीय खिलाड़ी अपने देश के साथ गद्दारी नहीं कर सकते हैं।
वर्ल्डकप फाइनल वेन्यू के ऊपर उठे सवाल

जैसा कि आपको पता है कि, वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया है और इस मैदान में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ ठीक नहीं है। कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई ने ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में फाइनल मुकाबले को यहाँ पर आयोजित किया और उनकी ही जिद की वजह से आज टीम इंडिया की यह हालत हुई है।
इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, जब देश के अंदर हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ और बैंगलुरु के जैसे अच्छे और खूबसूरत स्टेडियम मौजूद थे तो फिर ऐसी क्या मजबूरी थी कि, बीसीसीआई ने अहमदाबाद मे ही फाइनल मुकाबले को आयोजित किया।
यहाँ पर देखें भारतीय फैंस के रिएक्शन
Pat Cummins after seeing Jay Shah’s script. pic.twitter.com/FgliHNw1yY
— priyA (@priyapalnii) November 19, 2023
Amit Shah to Jay Shah after the match.#INDvsAUSfinal | #Worldcupfinal2023 | #CWC2023Final pic.twitter.com/6rN80fPOIs
— Rajabets 🇮🇳👑 (@smileagainraja) November 19, 2023
jay shah – wc finals pic.twitter.com/ZPFeoUk3Je
— sold (@SimplyInsulting) November 19, 2023
Amit Shah to Jay Shah:pic.twitter.com/fK5z65ukTu
— All India Memes (@allindiamemes) November 19, 2023
इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! रोहित कप्तान, सरफराज-रिंकू को डेब्यू का मौका