Angelo Mathews and Dushmantha Chameera joined Sri Lanka's World Cup team as reserve players

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत हो चुकी है और अब तक कुल 17 मुकाबले खेले जा चुके हैं. भारत और न्यूजीलैंड ने अब तक वर्ल्ड कप में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. दोनों टीम ने इस साल वर्ल्ड कप में 4 मुकाबले खेले हैं और चारों मुकाबले में जीत हासिल की है. वहीं वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम ने अब तक सबसे ख़राब प्रदर्शन किया.

श्रीलंका को इस साल एक भी जीत नसीब नहीं हुई है. श्रीलंका ने इस साल 3 मुकाबले खेले हैं और तीनों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. लगातार मिली 3 हार के बाद अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज और तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल करने का फैसला किया है.

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका की टीम में शामिल हुए एंजेलो मैथ्यूज और दुष्मंता चमीरा

Angelo Mathews and Dushmantha Chameera joined Sri Lanka's World Cup team as reserve players

पहले एशिया कप और अब वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम काफी ख़राब प्रदर्शन करती हुई नज़र आ रही है. श्रीलंका की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक कुल 3 मुकाबले खेले हैं और तीनों मुकाबले को गवां दिया हैं. श्रीलंका की टीम वर्ल्ड कप में जूझती हुई नज़र आ रही है. ऐसे में अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एंजेलो मैथ्यूज और दुष्मंता चमीरा को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल करने का फैसला किया है.

श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वर्ल्ड कप के दौरान कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो ये दोनों उसको टीम में रिप्लेस कर सकते हैं और इसी वजह से भारत में हो रहे वर्ल्ड कप में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर इनको श्रीलंका की टीम के साथ जोड़ा जा रहा है.

कुछ ऐसा है एंजेलो मैथ्यूज और दुष्मंता चमीरा वनडे करियर

एंजेलो मैथ्यूज एक अनुभवी ऑलराउंडर हैं और उन्होंने श्रीलंका के लिए कुल 221 मुकाबले खेले हैं जिसके 191 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 41 की औसत से उन्होंने 5865 रन बनाए हैं. वनडे में एंजेलो मैथ्यूज ने 3 शतक और 40 अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी बनाया है. तो वहीं 158 पारियों में गेंदबाजी के दौरान एंजेलो मैथ्यूज ने 120 विकेट अपने नाम किए हैं.

Advertisment
Advertisment

वहीं श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा की बात करें तो उन्होंने अब तक अपने करियर में श्रीलंका के लिए 44 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसके 43 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 50 विकेट अपने नाम किए हैं.

नीदरलैंड्स से है अगला मुकाबला

श्रीलंका ने अब तक 3 मुकाबले खेले लिए हैं और तीनों में हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंका की टीम अपना चौथा मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ 21 अक्टूबर को खेलने वाली है और ये मुकाबला श्रीलंका के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि अगर इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम हार जाती है तो वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो जाएगी.

यह भी पढ़ें-World Cup 2023 Points Table: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल, यहां जानिए टीम रैंकिंग, नेट रन रेट की पूरी जानकारी

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki