Gill-Hardik and Rahul's cards have been cut, these 3 players are replacing them in T20 World Cup

T20 World Cup 2024: 1 जून से शुरु होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए बीसीसीआई (BCCI) टीम इंडिया (Team India) का ऐलान 1 मई तक कर सकती है, जिस टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद है।

लेकिन उस टीम से शुभमन गिल (Shubman Gill), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और केएल राहुल (KL Rahul) का पत्ता कटता दिखाई दे रहा है और उनकी जगह 3 अन्य खिलाड़ी खेलते दिख सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर किस वजह से इन तीनों खिलाड़ियों को बाहर जाना पड़ सकता है और इनकी जगह टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में कौन खेलते दिखाई दे सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup 2024 से कट सकता है गिल-हार्दिक और राहुल का पत्ता

Gill-Hardik and Rahul's cards have been cut, these 3 players are replacing them in T20 World Cup

शुभमन गिल

दरअसल, शुभमन गिल ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अभी तक कुछ ख़ास नहीं किया है और न ही टी20 क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड कुछ ख़ास रहा है। जिस वजह से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की टीम से बाहर किया जा सकता है। ऐसे में उनकी जगह यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) खेल सकते हैं, जोकि बीते काफी समय से भारत के लिए अच्छा कर रहे हैं। साथ ही इस आईपीएल अब तक उन्होंने 157.34 की स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए हैं। वहीं गिल के बल्ले से 9 मैचों में 146.15 की स्ट्राइक रेट से 304 रन निकले हैं।

हार्दिक पांड्या

इस सीजन हार्दिक पांड्या ने भी जैसा प्रदर्शन किया है उसके अनुसार उनका भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में खेलना मुश्किल लग रहा है। उनके बल्ले से 8 मैचों में 142.45 की स्ट्राइक रेट से 151 रन निकले हैं। वहीं उन्होंने सिर्फ 4 विकेट लिए हैं। इस वजह से शिवम दुबे (Shivam Dube) खेल सकते हैं, जिनके बल्ले से इस सीजन अब तक 169.94 की स्ट्राइक रेट से 311 रन निकले हैं।

केएल राहुल

टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में खेलना मुश्किल लग रहा है। चूंकि इस आईपीएल सीजन काफी मैचों में उनका स्ट्राइक रेट काफी कम रहा है। साथ ही उनके बल्ले से सिर्फ 302 रन निकले हैं।

Advertisment
Advertisment

इस वजह से उनकी जगह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) खेल सकते हैं, जिन्होंने आईपीएल 2024 में 10 मैचों में 161.84 की स्ट्राइक रेट से 369 रन बनाए हैं। हालांकि जब तक आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया जाता कुछ भी कहना मुश्किल है।

यह भी पढ़ें: कोहली-रिंकू-हार्दिक हुए बाहर, राहुल-हर्षित को मिली जगह, टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान