Ashok Dinda publicly showed bullying, pushed Yusuf Pathan down in a live match

Yusuf Pathan: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ने अशोक डिंडा (Ashok Dinda) ने भारत के पूर्व दिग्गज ऑल राउंडर्स में से एक युसूफ पठान (Yusuf Pathan) को लाइव मैच के दौरान धक्का मारकर गिराने की कोशिश की, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह मैच एक चैरिटी मैच था, जिसमें डिंडा ने यह हरकत की है। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।

अशोक डिंडा ने की Yusuf Pathan से दादागिरी!

Ashok Dinda publicly showed bullying, pushed Yusuf Pathan down in a live match

Advertisment
Advertisment

दरअसल, आज, 18 जनवरी को बच्चों की हेल्थ के लिए जागरूकता फैलाने के लिए लिए एक मैच का आयोजन किया गया था। जिसमें अशोक डिंडा ने युसूफ पठान (Yusuf Pathan) के साथ दादागिरी करने की कोशिश की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। यह मामला वन वर्ल्ड वन फैमिली मैच (One World One Family Cup 2024) में देखने को मिला है, जहां वन फैमिली की ओर से युसूफ ने खेलते हुए 4 चौके और 1 छक्के के मदद से 24 गेंदों में 38 रन बनाए हैं।

इस दौरान वन वर्ल्ड की ओर से खेल रहे अशोक ने उन्हें धक्का लगाकर गिराने की कोशिश की थी। जिसपर युसूफ ने उनको कुछ नहीं कहा लेकिन वह हवा में पैर मारते दिखाई दे रहे हैं।

वन वर्ल्ड वन फैमिली कप मैच का हाल

वन वर्ल्ड वन फैमिली कप में वन वर्ल्ड टीम को लीड करने की जिम्मेदारी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) निभा रहे थे। जबकि वन फैमिली की अगुवाई की जिम्मेदारी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के कंधों पर थी।

Advertisment
Advertisment

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए युवी की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए थे, जिसका पीछा करने उतरी सचिन की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर अंतिम ओवर में 184 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले से मिला सारा पैसा बच्चों की शिक्षा और उनके स्वास्थ्य पर खर्च किया जाएगा। इस मैच में सिर्फ के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के कई बड़े खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।

VIDEO: अशोक डिंडा ने सरेआम दिखाई दादागिरी, युसूफ पठान को लाइव मैच में धक्का मारकर गिराया 1

VIDEO: अशोक डिंडा ने सरेआम दिखाई दादागिरी, युसूफ पठान को लाइव मैच में धक्का मारकर गिराया 2

वन वर्ल्ड टीम: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), नमन ओझा, उपुल थरंगा, अलवीरो पीटरसन, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, अशोक डिंडा, इरफान पठान, अजंता मेंडिस, हरभजन सिंह, मोंटी पनेसर, आरपी सिंह और डैनी मॉरिसन।

वन फैमिली टीम: युवराज सिंह (कप्तान), पार्थिव पटेल, मोहम्मद कैफ, डेरेन मैडी, रोमेश कालुविथराना, यूसुफ पठान, आलोक कपाली, जेसन क्रेजा, मुथैया मुरलीधरन, मखाया एनतिनी, चामिंडा वास और वेंकटेश प्रसाद।

यह भी पढ़ें: ‘6,6,4,4…’, एक बार फिर पुराने अवतार में नजर आए युवराज सिंह, 230 की स्ट्राइक रेट से कूटे इतने रन