babar azam angry on shadab khan video viral pak vs sl asia cup 2023

बाबर आज़म (Babar Azam) की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम को श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा। अब पाकिस्तान फ़ाइनल खेलते हुए नजर नहीं आएगी। हालांकि, इस हार के बाद पाकिस्तान की तरफ से टीम की वो गलती सामने आई है, जिसपर बाबर आज़म (Babar Azam) तक भड़क गए थे। बाबर शादाब खान पर बुरी तरह भड़के थे। शायद उन्होंने शादाब को गाली भी दी थी। इसका वीडियो भी सामने आया है।

शादाब खान पर भड़के बाबर आज़म

दरअसल, ये घटना 36.2 ओवर की है। शाहीन अफरीदी गेंदबाजी कर रहे थे और उनके सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज असालंका थे। गेंद बैक ऑफ़ लेंथ थी। उन्होंने कट करने का प्रयास किया लेकिन फील्डर ने उसे आसानी से पकड़ते हुए स्टंप की ओर फेंका लेकिन असालंका क्रीज से बाहर नहीं थे और वो गेंद स्टंप को मिस करते हुए पिच से आगे निकल गई लेकिन वहां शादाब खान फील्डिंग कर रहे थे लेकिन उन्होंने गेंद को पकड़ने की कोशिश भी नहीं की।

Advertisment
Advertisment

नतीजा ये हुआ कि श्रीलंका की टीम को जिसपर एक रन भी नहीं मिलना था, उसपर दो रन मिल गए और यही से पाकिस्तान ने धीमे-धीमे मैच में अपनी पकड़ खो दी। शादाब खान की ये हरकत देखकर बाबर आज़म (Babar Azam) अफरीदी भड़क गए और उन्हें फटकार लगाई, जिसका वीडियो भी है।

रिज़वान की तूफानी पारी के बाद भी हारी पाकिस्तान

गौरतलब है कि इस मैच में पाकिस्तान की शुरुआत ख़राब रही थी। फखर जमां 5 रन बनाकर आउट हुए। फिर शफीक ने मोर्चा संभाला। उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली। शफीक ने 69 गेंदों में 2 छक्के-3 चौके की मदद से 52 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद मोहम्मद रिज़वान ने मोर्चा संभाला और इसमें उनका साथ इफ्तिखार अहमद ने दिया।

दोनों ने धुआंधार बल्लेबाजी की। रिज़वान ने 73 गेंदों में 2 छक्के-6 चौके की मदद से नाबाद 86 रन की पारी खेली। वहीं, इफ्तिखार ने 40 गेंदों में 4 चौके-2 छक्के की मदद से 47 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी की बात करें तो पाकिस्तान की तरफ से इफ्तिखार ने 3, अफरीदी ने 2 जबकि शादाब ने एक विकेट झटके ।

Advertisment
Advertisment

ये भी पढें: कोहली और सचिन की तुलना करते हुए मुथैया मुरलीधरन ने इस बल्लेबाज को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज