Pakistan Team Captain Babar Azam on virat and rohit

बाबर आजम (Babar Azam): पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के लिए इस वक्त कुछ भी सही नहीं चल रहा है। उन्हें वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में लगातार एक के बाद एक मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ रहा है।

मगर फिर भी उन्होने हार नहीं मानी है और एक अच्छे लीडर की तरह दुसरे खिलाड़ियों की हौसला अफजाई कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होने अपने 3 पसंदीदा खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जिसमें 2 खिलाड़ी भारतीय हैं। तो आइए जानते हैं कि बाबर आजम (Babar Azam) के वो तीन पसंदीदा खिलाड़ी कौन हैं।

Advertisment
Advertisment

Babar Azam का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन

Pakistan Team Captain Babar Azam

वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। पाकिस्तान टीम ने इस वर्ल्ड कप अब तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे मात्र 2 ही मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। साथ ही वह बल्ले से भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं।

जिस वजह से उन्हें लगातार ट्रोल किया। और उन्हें कप्तानी से भी हटाए जाने की बात चल रही है, मगर इसी बीच उन्होंने अपने 3 पसंदीदा खिलाड़ियों के बारे में बताया है, जिनके बारे में जानकर आपको बिल्कुल भी हैरानी नहीं होगी।

बाबर के 3 पसंदीदा खिलाड़ी

पाकिस्तान टीम के मौजूदा कप्तान ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान बताया कि उनके तीन सबसे पसंदीदा खिलाड़ियों में भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड टीम के मौजूदा कप्तान केन विलियमसन का नाम शामिल है। जिनके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह तीनों दुनिया के बेस्ट खिलाड़ी हैं। वो परिस्थितियों को काफी अच्छे से समझते हैं, जिस वजह से वो दुनिया के बेस्ट प्लेयर्स हैं। बाबर ने कहा,

Advertisment
Advertisment

“विराट कोहली, रोहित शर्मा और केन विलियमसन दुनिया में मेरे पसंदीदा बल्लेबाज हैं। वे दुनिया के बेस्ट खिलाड़ी हैं। वे परिस्थितियों को अच्छे तरह से समझते हैं, इसलिए वह सर्वश्रेष्ठ है मैं उनकी प्रसंसा करता हूं।”

बाबर ने बताया विराट, रोहित और विलियमसन को अपना पसंदीदा खिलाड़ी

बता दें कि जैसा की हमने पहले कहा था कि आपको उन खिलाड़ियों के बारे में जानकार ज्यादा हैरानी नहीं होगी। क्योंकि विराट कोहली, रोहित शर्मा और केन विलियमसन वाकई में दुनिया के बेस्ट खिलाड़ियों में शुमार हैं। जिस वजह से बाबर आजम (Babar Azam) तो क्या क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी इनके दीवाने हैं।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, हार्दिक पांड्या के बाद भारत-श्रीलंका मैच से बाहर हुआ एक और खिलाड़ी