bad-news-came-from-the-ongoing-match-between-new-zealand-and-australia-this-veteran-suddenly-announced-his-retirement

NZ vs AUS: ऑस्ट्रेलिया टीम अभी न्यूजीलैंड के दौरे पर है जहां टीम ने 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा चुकी है और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया था। जबकि 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 29 फरवरी से वेलिंगटन के मैदान पर खेला जा रहा है।

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (NZ vs AUS) के बीच टेस्ट सीरीज से पहले कीवी टीम के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। जबकि अब सीरीज के पहले मैच के बाद एक और दिग्गज रिटायरमेंट ले लेगा।

Advertisment
Advertisment

इस दिग्गज ने लिया संन्यास का फैसला

न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे मुकाबले से आई बुरी खबर, अचानक इस दिग्गज ने कर दिया संन्यास का ऐलान 1

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के बाद साउथ अफ्रीका के अनुभवी अंपायर मराइस इरास्मस ((Marais Erasmus) संन्यास का ऐलान कर देंगे। मराइस इरास्मस अब इस मुकाबले के बाद इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग करते नहीं दिखेंगे।

मराइस इरास्मस ने यह फैसला अक्टूबर 2023 में ही ले लिया था और उन्होंने अब न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (NZ vs AUS)  के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के बाद संन्यास का ऐलान कर देंगे। बता दें कि, मराइस इरास्मस आईसीसी (ICC) एक एलीट पैनल का हिस्सा हैं।

क्या बोले मराइस इरास्मस?

इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहतरीन अंपायर में से एक मराइस इरास्मस ((Marais Erasmus) ने साल 2006 में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले में पहली पारी अंपायरिंग किए थे। मीडिया से बात करते हुए मराइस इरास्मस ने कहा कि, “मैंने पिछले साल अक्टूबर में फैसला किया था और मैंने आईसीसी को सूचित किया था कि मैं अपना अनुबंध अप्रैल में खत्म कर दूंगा और वह यही होगा।”

Advertisment
Advertisment

उन्होंने आगे कहा कि, “लेकिन मैं दूर रहना और अपने कम्फर्ट जोन से बाहर रहना काफी झेल चुका हूं। मुझे लगता है कि मैं अधिक उबाऊ जीवन की तलाश में हूँ।”

इतने में मैच में कर चुके हैं अंपायरिंग

बता दें कि, साउथ अफ्रीका के दिग्गज अंपायर मराइस इरास्मस ने अबतक 80 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की है। जबकि इसके अलावा वह 124 वनडे और 43 टी20I मैचों में अंपायरिंग कर चुकें हैं। मराइस इरास्मस को तीन बार आईसीसी (ICC) अंपायर ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया है। उन्हें आईसीसी ने साल 2016, 2017 और 2021 में बेस्ट अंपायर का अवार्ड दे चुकी है।

Also Read: ‘ये तो धोनी का भी उस्ताद निकला…’, ध्रुव जुरेल की मैच जिताऊ पारी के दीवाने हुए फैंस, तरीफ में धोनी से भी बताया खतरनाक