CSK के लिए आई बुरी ख़बर, चोट के चलते IPL 2024 से बाहर हुआ ये धुरंधर खिलाड़ी 1

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में अबतक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन मिला जुला रहा है। जिसके चलते टीम अभी पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर है। सीएसके अभी तक 6 मुकाबले खेल चुकी है और टीम इस दौरान 3 मैच जीती है। जबकि टीम को अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इकाना के मैदान पर 19 अप्रैल को खेलना है।

बता दें कि, सीएसके टीम को लखनऊ मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, टीम का एक स्टार खिलाड़ी चोट के चलते आईपीएल 2024 के पुरे सीजन से बाहर हो गया है। वहीं, सीएसके ने उस खिलाड़ी की जगह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन
(Richard Gleeson) को शामिल किया है।

Advertisment
Advertisment

यह स्टार खिलाड़ी हुआ चोट के चलते पुरे सीजन से बाहर

CSK के लिए आई बुरी ख़बर, चोट के चलते IPL 2024 से बाहर हुआ ये धुरंधर खिलाड़ी 2

आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले सीएसके टीम के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे चोट के चलते शुरुआती मैचों से बाहर हो गए थे। हालांकि, उम्मीद थी कि, कॉनवे कुछ मैचों बाद टीम में वासपी करेंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और अब वह पुरे सीजन से चोट के चलते बाहर हो गए हैं।

जिसके चलते सीएसके टीम को तगड़ा झटका लगा है। बता दें कि, आईपीएल 2023 में डेवोन कॉनवे का प्रदर्शन शानदार रहा था। जिसके चलते टीम चैंपियन भी बनी थी। वहीं, कॉनवे को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली खेली गई टी20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी।

Advertisment
Advertisment

रिचर्ड ग्लीसन को टीम में किया गया शामिल

आईपीएल में 5 बार की चैंपियन रह चुकी चेन्नई सुपर किंग्स ने बल्लेबाज डेवोन कॉनवे की जगह इंग्लैंड के 36 वर्षीय गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को टीम में शामिल किया है। रिचर्ड ग्लीसन को चेन्नई ने 50 लाख रुपए में अपनी टीम के साथ जोड़ा है।

बता दें कि, रिचर्ड ग्लीसन अबतक इंग्लैंड के लिए 6 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 9 विकेट झटके हैं। वहीं, अबतक रिचर्ड ग्लीसन 90 टी20 मैच खेलें हैं और उन्होंने इस दौरान 101 विकेट हासिल किए हैं। रिचर्ड ग्लीसन ने साल 2022 में भारत के खिलाफ ही टी20आई में डेब्यू किया था।

डेवोन कॉनवे का आईपीएल में प्रदर्शन

बात करें अगर, विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के आईपीएल करियर की तो उन्होंने साल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल में डेब्यू किया था। अबतक उन्होंने पिछले 2 सीजन में कुल 23 मैच खेलें हैं और 9 अर्धशतक की मदद से उनके नाम 924 रन हैं और उनका बेस्ट स्कोर 92 रन का रहा है। आईपीएल 2023 में डेवोन कॉनवे ने 16 मैचों में 51 की औसत और 145 की स्ट्राइक रेट से 672 रन बनाए थे। जबकि उन्होंने पिछले सीजन 6 अर्धशतक भी जड़े थे।

Also Read: WWE SmackDown: 3 चौंकाने वाली चीजें जो इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन शो में देखने को मिल सकती है