Bad news for RCB before IPL 2024, player worth Rs 1.50 crore suspended from T20 league

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के लिए 19 नवंबर को ऑक्शन का ऑयोजन किया गया था जिसमें सभी फ्रेंचाजियों ने हिस्सा लिया था. आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन का आयोजन पहली बार देश के बाहर दुबई में किया गया. इस ऑक्शन के दौरान आईपीएल की फ्रेंचाइजियों ने तमाम खिलाड़ियों को अपने टीम के साथ जोड़ा.

विराट कोहली की टीम यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी आईपीएल 2024 के लिए कई खिलाड़ियों को अपने स्क्वॉड में शामिल किया. इस दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी टॉम कुरेन को भी RCB ने 1.50 करोड़ की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. हालांकि, अब टॉम कुरेन को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, उनको टी-20 लीग से सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisment
Advertisment

टी-20 लीग से सस्पेंड हुए RCB के टॉम कुरेन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से आईपीएल 2024 खेलने की तैयारियों में लगे टॉम कुरेन इस समय मुश्किल में नज़र आ रहे हैं. दरअसल, इन दिनों वो BBL यानी बिग बैश लीग (Big Bash League) खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. इस बीच उन्हें अंपायर को डराने-धमकाने के आरोप में आगामी 4 BBL मैचों से सस्पेंड कर दिया गया है.

बता दें कि 11 दिसंबर को होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टॉम कुरेन और अंपायर के बीच बहस हुई थी और उसी को लेकर अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें BBL के 4 मुकाबलों से सस्पेंड कर दिया है. हालांकि, टॉम कुरेन के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर उनकी टीम सिडनी सिक्सर्स ने अपील करने की बात कही है.

कुछ ऐसा है टॉम कुरेन का आईपीएल करियर

टॉम कुरेन ने साल 2018 में आईपीएल डेब्यू किया था. हालांकि, अब तक उनको ज्यादा मुकाबलों में मौका नहीं मिला हैं. लेकिन इस बार बैंगलोर की टीम ने उन्हें खरीदा है और इस साल उनको ज्यादा मुकाबलों में मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

Advertisment
Advertisment

उनके आईपीएल करियर पर नज़र डाले तो सैम कुरेन ने अब तक केवल 13 आईपीएल मुकाबले खेले हैं जिसमें 10.84 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट हासिल किया है. वहीं बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 127 रन बनाए हैं जिसमें उनकी एक अर्धशतकीय पारी भी शामिल है.

यह भी पढ़ें-भारत के नए कप्तान का ऐलान, हार्दिक-सूर्या-रोहित की छुट्टी, अफगानिस्तान टी20 सीरीज में ये खिलाड़ी होगा कैप्टन

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki