BCCI is giving chance to these 3 players for the last time in T20 World Cup 2024, if they fail, they will be out of Team India forever.

T20 World Cup 2024: 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया (Team India) के तमाम खिलाड़ी इन दिनों जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं और उन्हें उनकी मेहनत का फल भी मिल सकता है। यानी बीसीसीआई (BCCI) उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में मौका दे देगी।

लेकिन उनमें से कुछ खिलाड़ियों के लिए यह अंतिम मौका हो सकता है। इसका मतलब की अगर वह इस टूर्नामेंट में अच्छा करने में कामयाब नहीं हो सके तो उन्हें आगे कभी भी टीम में मौका नहीं मिल सकेगा। आइए ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिनके लिए यह वर्ल्ड कप काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup 2024 में इन 3 खिलाड़ियों को दिखाना पड़ेगा अपना दम

BCCI is giving chance to these 3 players for the last time in T20 World Cup 2024, if they fail, they will be out of Team India forever.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

टीम इंडिया में मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा बीते 3 आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत को चैंपियन बनाने में कामयाब नहीं हो सके हैं, जिस वजह से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) उनके लिए आखिरी मौका हो सकता है। साथ ही 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन करने की वजह से वह पहले भी एक लम्बे अरसे तक टीम से बाहर रह चुके हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से अब तक उन्हें भारत के लिए सिर्फ 3 टी20 मैच खेलने का मौका मिला है।

विराट कोहली (Virat Kohli)

रोहित शर्मा के बाद अगर किसी खिलाड़ी के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) सबसे ज्यादा अहम है तो वह कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली हैं। चूंकि कोहली की उम्र भी हो रही है और साथ ही उन्हें भी 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद से सिर्फ 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिला है। इतना ही नहीं बल्कि टी20 क्रिकेट में उनकी बल्लेबाजी पर हमेशा स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल खड़े किए जाते हैं। ऐसे में उनके लिए भी यह आखिरी मौका साबित हो सकता है।

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में दिनेश कार्तिक को भी मौका दिया जा सकता है। चूंकि आईपीएल 2024 में उनका बल्ला आग उगलता दिखाई दे रहा है। इस सीजन अब तक उन्होंने 7 पारियों में 196.09 की स्ट्राइक रेट से 251 रन बनाए हैं। लेकिन अगर इस बार उन्हें मौका मिलता है और वह अच्छा करने में कामयाब नहीं सके तो उन्हें हमेशा के लिए बाहर कर दिया जाएगा। वैसे भी 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: अंपायर से बहस करने की विराट कोहली को मिली भयंकर सजा, BCCI ने ठोका इस भारी-भरकम रूपये का जुर्माना