Before abusing Ravindra Jadeja's father, know the dark truth about his cricketer son.

अपने खेल से सुर्खियां बटोरने वाले रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)  इस बार निगेटिव कारणों से सुर्खियां बटोर रहे हैं।  उनके पिता के लगाए गए आरोपों के बाद फैंस जडेजा और उऩकी पत्नी रिवाबा को ट्रोल कर रहें वहीं कुछ लोगों का कहना है कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पिता का कांग्रेस पार्टी से रिश्ता है इसलिए वह राजनीतिक फायदा के लिए उनको बदनाम कर रहे हैं, ताकि उऩ्हें और उनकी पार्टी को आगामी चुनाव में फायदा मिल सके।

ऐसे लोग जो सोच रहे हैं रविंद्र जडेजा के पिता ही गलत हैं उनसे कहूंगा रुकिए जरा आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से रविंद्र जडेजा के बारे ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिससे अब तक आप अंजान होंगे। जिस बाप ने मां की तरह जडेजा को पाला वह आखिर अपने ही बेटे के खिलाफ क्यों हो गया। आखिरी क्या रही वह मजबूरी जिसके चलते जडेजा के पिता को यह स्टेप उठाना पड़ा। आखिर जडेजा क्यों अपने बाप के साथ ना रहकर पत्नी के साथ अलग रहने लगे। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके इन सभी सवालों का जवाब देने वाले हैं.

Advertisment
Advertisment

नहीं मानते हैं पिता की बात

रविंद्र जडेजा के पिता को गाली देने से पहले, एक बार जरूर जान लें उनके क्रिकेटर बेटे की काली सच्चाई 1

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पिता नहीं चाहते थे कि वह क्रिकेटर बने, लेकिन जडेजा बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे। इसलिए वह पिता की बात नहीं मानते थे। पिता चाहते थे कि जडेजा सेना में अफसर बने।  जबकि माता चाहती थीं कि जडेजा को जो बनना है वही बने। यहीं से देखने को मिलता है कि जडेजा पिता के बताए रास्ते पर ना चलकर अपना खुद का रास्ता बनाते हैं।

बचपन से करते हैं पिता से नफरत

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का जन्म 1988 में गुजरात के जामनगर  में हुआ था। उनके पिता अनिरुद्ध सिंह सेना में नौकरी करते थे।  सेना में होने की वजह से अनिरुद्ध सिंह कड़क मिजाज के थे, इसलिए जडेजा को बचपन में काफी डांट पड़ती थी। जडेजा बिगड़ ना जाए इसलिए पिता डांट लगाते थे, लेकिन जडेजा के मन में धीरे-धीरे पिता के प्रति नफरत बढ़ गई। यह नफरत तब और बढ़ गई जब जडेजा की मां का निधन हो गया। इसके बाद जडेजा अकेले रहने लगे। अनिरुद्ध के पास टाइम नहीं रहता था इसके चलते जडेजा को अंदर ही अंदर घुटन महसूस होने लगी।

पत्नी के लिए बहन के खिलाफ भी हुए जडेजा

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पिता ने आरोप लगाया था कि जडेजा शादी के बाद बदल गया है। वह अपनी पत्नी की बातों में रहने लगा है। पत्नी पहले से ही राजनीति में सक्रिय थी। वहीं दूसरी तरफ जडेजा की बहन नैना जडेजा भी कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हुई बताई जा रही थी। 2021 में भी नैना जडेजा और रिवाबा में लड़ाई हुई थी। दोनों के बीच बहस की शुरुआत एक राजनीतिक कार्यक्रम में हुई थी।

Advertisment
Advertisment

उस कार्यक्रम में रिवाबा जडेजा ने कोरोना के समय बड़ी तादाद में भीड़ इक्टठा कर लिया था, लेकिन मास्क ठीक से लगाना भूल गई थी। इस पर नैना जडेजा ने तंज कसा था, जिसके बाद दोनों में तकरार बढ़ गया था।  जिसके बाद उस समय भी रविंद्र जडेजा ने बहन के खिलाफ बोलकर पत्नी का बचाव किया था।

यह भी पढ़ेंःरणजी में गरजा ऋषभ पंत का बल्ला, 42 चौके 9 छक्कों की मदद से 308 रन की पारी खेल रचा इतिहास