Before IPL 2024, 5 franchises took a strange decision, suddenly changed the captain of their team

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो सकती है जिसके लिए अभी से सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. हाल ही में आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन का आयोजन भी किया गया था. जिसमें सभी टीमों ने हिस्सा लिया था और कुल 72 खिलाड़ी सोल्ड हुए थे. वहीं आईपीएल 2024 से पहले कुल 5 फ्रेंचाइजियों ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने टीम का कप्तान बदल दिया है और इस लेख में हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं.

मुंबई इंडियंस

Before IPL 2024, 5 franchises took a strange decision, suddenly changed the captain of their team

Advertisment
Advertisment

आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजियों में से एक मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 से पहले हैरानी भरा फैसला लेते हुए रोहित शर्मा से कप्तानी वापस लेकर हार्दिक पांड्या को सौंप दी है. मुंबई के इस फैसले से फैंस काफी ज्यादा उदास नज़र आ रहे हैं. काफी सारे फैंस ने तो इस फैसले का विरोध करते हुए मुंबई इंडियंस को सोशल मीडिया से अनफॉलो तक कर दिया था.

गुजरात टाइटंस

इस लिस्ट में दूसरे नबंर पर गुजरात की टीम है. आईपीएल 2023 में गुजरात की कप्तानी हार्दिक पांड्या ने की थी लेकिन मुंबई ने उनको ट्रेड करके अपनी टीम का कप्तान बना दिया है जिसके बाद से गुजरात टाइटंस की कप्तानी की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को सौंप दी गई है. गौरतलब हो कि हार्दिक ने अपनी कप्तानी में गुजरात को साल 2022 में चैंपियन भी बनाया था.

दिल्ली कैपिटल्स

साल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया था जिसके बाद से वो क्रिकेट की दुनिया से बाहर हो गए थे. ऐसे में आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी डेविड वॉर्नर को सौंप दी गई थी. हालांकि, पंत आईपीएल 2024 से वापसी कर सकते हैं और फिर से दिल्ली की कप्तानी की जिम्मेदारी निभाते हुए नज़र आ सकते हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर केकेआर की टीम शामिल है. आईपीएल 2023 में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल होने की वजह से शामिल नहीं हो पाए थे ऐसे में कप्तानी की जिम्मेदारी नीतीश राणा ने निभाई थी लेकिन अय्यर फिट होकर वापसी कर चुके हैं ऐसे में आईपीएल 2024 में केकेआर की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए नज़र आ सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

लखनऊ सुपर जायंट्स

इस लिस्ट में सबसे आखिरी नंबर पर लखनऊ सुपर जांयट्स की टीम का नाम शामिल है. आईपीएल 2023 में केएल राहुल के चोटिल होकर बाहर हो जाने के बाद से LSG की कप्तानी की जिम्मेदारी क्रुणाल पांड्या ने निभाई थी लेकिन केएल राहुल फिट हो चुके हैं और आईपीएल 2024 में लखनऊ की कप्तानी करने के लिए एक बार फिर से तैयार हैं.

यह भी पढ़ें-सिर्फ नाम के हिटमैन रह गए हैं रोहित शर्मा, 2023 में खेले 35 मैच, फिर भी अठन्नी-चवन्नी के भाव से बनाए इतने कम रन

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki