Before IPL 2024, Gujarat Titans' star batsman David Miller surprised fans, quietly married his girlfriend.

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। जिसके चलते अब सभी टीमों ने कैंप लगाकर अभ्यास करना शुरू कर दिया है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच खेला जाएगा।

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था। जिसमें गुजरात टाइटंस को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, आईपीएल 2024 शुरू होने से ठीक पहले गुजरात के स्टार बल्लेबाज ने अपनी गर्लफ्रैंड से शादी रचा ली है।

Advertisment
Advertisment

IPL 2024 से पहले इस खिलाड़ी ने की शादी

IPL 2024 से पहले गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज ने फैंस को चौंकाया, गर्लफ्रेंड से चुपचाप रचाई शादी 1

बता दें कि, 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल से पहले गुजरात टाइटंस टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) ने अपनी गर्लफ्रेंड कैमिला हैरिस से शादी रचा ली है। मिलर ने अपनी शादी साउथ अफ्रीका के खूबसूरत शहर केपटाउन में की है।

मिलर की पत्नी कैमिला हैरिस एक पोलो खिलाड़ी हैं और उन्हें मिलर ने साल 2023 में प्रोपोज़ किया था और अब यह दोनों शादी के बंधन में बध गए हैं। डेविड मिलर ने अपनी शादी की तस्वीर और कुछ वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किए हैं। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

गुजरात टाइटंस टीम के साथ साल 2022 में जुड़े थे

साउथ अफ्रीका टीम के खतरनाक बल्लेबाज डेविड मिलर को गुजरात टाइटंस ने साल 2022 में अपनी टीम के साथ जोड़ा था और इस सीजन टीम चैंपियन बनी थी और मिलर ने बल्ले से बेहतरीन योगदान दिया था।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2022 में डेविड मिलर ने 16 मैचों में 142.73 की स्ट्राइक रेट से 481 रन बनाए थे। जबकि आईपीएल 2023 में भी मिलर ने 145 की स्ट्राइक रेट से 259 रन बनाए थे। हालांकि, आईपीएल में टीम को फाइनल में हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन आईपीएल 2024 में टीम मिलर से उम्मीद करेगी की वह दोबारा अपने बल्ले से आग उगले और टीम को दूसरी बार चैंपियन बनाए।

IPL 2024 में गुजरात टाइटंस का स्क्वाड

डेविड मिलर, शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकांडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, रॉबिन मिंज।

Also Read: WPL Points Table 2024: मात्र 1 रन से हारकर फ़ाइनल से बाहर हुई RCB, अब इन दो टीमों के बीच होगी खिताबी जंग