T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 : भारत में इस समय आईपीएल 2024 (IPL 2024) का सीजन खेला जा रहा है वहीं दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट को जून 2024 के महीने में टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए वेस्टइंडीज और अमेरिका का रूख करना है. वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अब तक टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वाड का चयन नहीं हुआ है.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि सिलेक्शन कमेटी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम स्क्वाड का चयन 27 या 28 अप्रैल को दिल्ली में होने वाली मीटिंग के बाद कर सकती है लेकिन इसी बीच भारतीय क्रिकेट समर्थकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के मेगा एडिशन में सिक्सर किंग युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की भी एंट्री होने वाली है.

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप 2024 सीजन के लिए ब्रांड एम्बेसडर बने युवराज सिंह

T20 World Cup 2024

टीम इंडिया (Team India) के लिए साल 2007 से लेकर साल 2016 के बीच में हुए सभी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2024) में भाग लेने वाले युवराज सिंह को आईसीसी के द्वारा वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर नियुक्त किया गया है. उनके अलावा आईसीसी (ICC) ने ब्रांड एम्बेसडर के रूप में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिस गेल और ओलंपिक्स गेम्स में 8 गोल्ड मैडल जीतने वाले धावक उसैन बोल्ट को ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर नियुक्त किया है.

युवराज सिंह ने ब्रांड एम्बेसडर बनने के बाद जाहिर की अपनी प्रतिक्रिया

आईसीसी के द्वारा टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए ब्रांड एम्बेसडर के रूप में चुने जाने के बाद युवराज सिंह ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि

” मेरी कुछ सबसे प्यारी क्रिकेट यादें टी20 विश्व कप में खेलने से जुड़ी हुईहैं, जिसमें एक ओवर में छह छक्के लगाना भी शामिल है, इसलिए इस एडिशन का हिस्सा बनना बहुत रोमांचक है, वेस्टइंडीज क्रिकेट खेलने के लिए एक शानदार जगह है, जहां प्रशंसक इसे देखने के लिए आते हैं और एक ऐसा माहौल बनाते हैं जो दुनिया के अन्य हिस्सों से काफी अलग है, वहीं दूसरी तरफ़ अमेरिका में भी क्रिकेट का विस्तार हो रहा है और मैं उस विकास का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं।”

Advertisment
Advertisment

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में शानदार है युवराज सिंह के आंकड़े

आईसीसी (ICC) के द्वारा आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के आंकड़े शानदार है. युवराज सिंह ने अब तक खेले 31 मुक़ाबलों में 128.91 की स्ट्राइक रेट और 23.72 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 593 रन बनाए है. युवराज सिंह ने इस दौरान आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया के लिए 3 अर्धशतकीय पारी भी खेली है.

यह भी पढ़े : हार्दिक पांड्या ने रची तगड़ी साजिश, इस तरह से जसप्रीत बुमराह का करियर बर्बाद करने का बनाया प्लान