Rohit Sharma

Rohit Sharma: टीम इंडिया और श्रीलंका (IND VS SL) के बीच में जारी वनडे सीरीज के दूसरे मुक़ाबले में टीम इंडिया को 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मुक़ाबले हार मिलने के बाद अब टीम इंडिया वनडे सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है. श्रीलंका वनडे सीरीज का तीसरा मुक़ाबला 7 अगस्त को कोलोंबो के मैदान पर खेला जाएगा.

उससे पहले टीम इंडिया (Team India) को 440 वोल्ट का झटका लग गया है क्योंकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो दूसरे मुक़ाबले के दौरान चोटिल हो गए है. जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) श्रीलंका वनडे सीरीज के आखिरी मुक़ाबले को छोड़ने के साथ- साथ क्रिकेट फील्ड से 2 महीने के लिए दूर हो सकते है.

Advertisment
Advertisment

दूसरे वनडे मैच के दौरान रोहित शर्मा को उठा हैमस्ट्रिंग में दर्द

Rohit Sharma

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब वनडे सीरीज के दूसरे मुक़ाबले में टीम के लिए ओपनिंग करते हुए बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो उस दौरान पारी के 13वें ओवर में बल्लेबाजी करते हुए हैमस्ट्रिंग में दर्द महसूस हुआ. जिस वजह से ओवर के बीच में टीम के फिजियो रोहित के पास ट्रीटमेंट के लिए आए लेकिन रोहित शर्मा ने उस समय टीम के फिजियो को मैदान से बाहर भेजा लेकिन पारी के 15वें ओवर रोहित शर्मा रिवर्स स्वीप खेलने की नाकाम कोशिश करते हुए 64 के स्कोर पर पवैलियन की ओर चल दिए.

जिसके बाद से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की आंशका लगाई जा रही है कि रोहित शर्मा वनडे सीरीज के तीसरे मुक़ाबले से रेस्ट लेते हुए नजर आ सकते है.

रोहित की गैरमौजूदगी में शुभमन होंगे टीम के कप्तान

अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी हैमस्ट्रिंग में दर्द के चलते वनडे सीरीज के तीसरे मुक़ाबले में रेस्ट लेने का फैसला करते है तो ऐसे में वनडे सीरीज के आखिरी मुक़ाबले में टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) करते हुए नजर आ सकते है. अगर ऐसा होता है तो यह पहला मौका होगा जब शुभमन गिल किसी वनडे मुक़ाबले में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश सीरीज से भी बाहर हो सकते है रोहित शर्मा

अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की हैमस्ट्रिंग इंजरी विकराल रूप ले लेती है तो ऐसे में यह माना जा रहा है कि 19 सितंबर से शुरू होने वाले बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया के साथ नहीं जुड़ पाएंगे.

अगर ऐसा होता है तो यह देखने लायक होगा कि बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करते है या फिर वाइट बॉल फॉर्मेट की तरह शुभमन गिल (Shubman Gill) को रेड बॉल क्रिकेट में भी टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिलता है.

यह भी पढ़े: चाहे 10 मैचों में लगातार 0 रन भी बनाएगा ये बल्लेबाज, तब भी टीम इंडिया से नहीं होगा ड्रॉप, सीधे जय शाह का है सपोर्ट