'India only makes excuses...' Shahid Afridi spews venom against Team India, calls them weak and cowardly

Shahid Afridi: इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के तमाम खिलाड़ी आईपीएल 2024 (IPL 2024) खेलने में बीजी हैं और सभी फैंस का ध्यान सिर्फ इसी पर है। लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) के पूर्व दिग्गज कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने टीम इंडिया (Team India) और बीसीसीआई को लेकर काफी बड़ा बयान दे दिया है।

जिसमें उन्होंने भारत को सिर्फ बहाने बनाने वाली टीम कहा है। ऐसे आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और किस वजह से शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भारतीय टीम को लेकर ऐसा बयान दिया है।

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम को लेकर Shahid Afridi ने दिया बड़ा बयान

'India only makes excuses...' Shahid Afridi spews venom against Team India, calls them weak and cowardly

दरअसल, इस समय सभी खिलाड़ियों और फैंस का फोकस आईपीएल 2024 पर है। चूंकि यहां एक के बाद एक मैचों में खिलाड़ियों द्वारा काफी अच्छा प्रदर्शन किया जा रहा है। लेकिन इसी बीच शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने टीम इंडिया को लेकर काफी बड़ी बात कह दी है। अफरीदी ने कहा है कि भारत केवल पाकिस्तान में सुरक्षा का बहाना बनाता है। जबकि वहां अब सभी देश क्रिकेट खेल रहे हैं।

भारत के पाकिस्तान दौरा नहीं करने को लेकर शाहिद अफरीदी ने दिया बयान

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2008 के बाद से अभी तक एक भी बार पाकिस्तानी सरजमीं पर कदम नहीं रखा है। चूंकि दोनों देशों के बीच राजनितिक संबंध सही नहीं हैं और साथ ही पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर भी टीमें चिंता करती हैं। साल 2009 में जब श्रीलंका टीम के ऊपर आतंकवादी हमला हुआ था तभी से सभी टीमों ने वहां जाना छोड़ दिया था।

हालांकि उसके बाद कई टीमें वहां का दौरा कर चुकी हैं। लेकिन टीम इंडिया ने पाकिस्तान की जमीन पर कदम नहीं रखा है। इसी बात को लेकर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) भड़के दिखाई दे रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

शाहिद अफरीदी ने कही ये बात

पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा है कि भारत पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर सिर्फ बहाना बनाता है। जबकि अब हर देश यहां क्रिकेट खेल चुका है। उन्होंने आगे कहा की पाकिस्तान बनाम भारत की सीरीज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली एशेज सीरीज से भी बड़ी है। साथ ही उन्होंने भारत पर पाकिस्तान के खिलाफ नकारात्मक अभियान चलाने का भी इंजाम लगाया है और कहा है कि ऐसा नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: ‘हमारा लक्ष्य 300 ठोकना…’ कुछ अच्छी पारियां खेलने के बाद घमंड में आए ट्रेविस हेड, IPL में 300 रन ठोकने की भरी हुंकार