Quinton de Kock

Quinton de Kock: साउथ अफ्रीका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के संस्करण में बारबाडोस रॉयल्स की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे है. बारबाडोस रॉयल्स के लिए खेलते हुए क्विंटन डी कॉक का प्रदर्शन अब तक जबरदस्त रहा है.

उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में अब तक 88 गेंदों का सामना करते हुए 154 रन जड़ दिए है. जिसके बाद कैरेबियन प्रीमियर लीग के मौजूदा संस्करण में केवल क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) के पराक्रम की बात हो रही है.

एंटीगा एंड बारबुडा फालकंस के खिलाफ अकेले दम पर डी कॉक ने जिताया मुकाबला

Quinton de Kock

11 सितंबर को कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के मौजूदा संस्करण में बारबाडोस रॉयल्स बनाम एंटीगा एंड बारबुडा फालकंस के बीच में मुकाबला खेला गया. एंटीगा एंड बारबुडा फालकंस के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए. जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बारबाडोस रॉयल्स (Barbados Royals) की टीम की तरफ से डी कॉक ने 160 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 48 रन बनाए.

जिसके बाद अंत के 5.3 ओवर में बारबाडोस रॉयल्स को मुकाबला जीतने के लिए 49 रनों की जरूरत थी. उस समय मुकाबले में बारिश हुई और इस तरह से बारबाडोस रॉयल्स की टीम ने डीएलएस मेथड के नियम के तहत मुकाबला 10 रनों से अपने नाम किया.

डिकॉक ने 88 गेंदों में जड़े 154 रन

क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने बारबाडोस रॉयल्स के लिए इस संस्करण में अब तक खेले 3 मुकाबलो में बल्ले से 154 रन बनाए है. इस दौरान क्विंटन डी कॉक ने अब तक 88 गेंदों का सामना किया है. इन 88 गेंदों का सामना करते हुए क्विंटन डी कॉक ने 15 चौके और 8 छक्कों भी लगाए. इस संस्करण में अब तक क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने 175 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और अपनी टीम के लिए दो बार मैन ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया है.

CPL में अब तक शानदार रहा है क्विंटन डी कॉक का प्रदर्शन

क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में अब तक 10 मुकाबले खेले है. इन 10 मुकाबलो में क्विंटन डि कॉक ने 53.57 की औसत और 144.23 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 375 रन बनाए है. क्विंटन डि कॉक (Quinton de Kock) ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में अब तक 3 अर्धशतकीय पारी खेली है.

यह भी पढ़े: बांग्लादेश से 2-0 हारने के बाद फिक्सिंग में फंसा पाकिस्तान का स्टार खिलाड़ी, देश को मैच हराने के लिए मिली करोड़ों की मोटी रकम