Rohit Sharma : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने सन्यास का ऐलान कर दिया. इन सभी के बीच इंग्लैंड को लेकर टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है. इंग्लैंड दौरे पर टीम में कई अहम खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. साथ ही इस दौरे पर एक धांसू ऑल राउंडर की वापसी भी की गयी है.
इस दौरे पर एक ऐसे खिलाड़ी की वापसी हुई है जो टेस्ट क्रिकेट से लम्बे समय से दूर था. किस खिलाड़ी की हुई है वापसी. कौन होगा इस दौरे पर कप्तान आपको सब कुछ बताएंगे इस लेख में. इसके साथ ही आपको बताएंगे की 15 सदस्यों की घोषित की गयी इस टीम में किन खिलाड़ियों को मिल रहा है मौका.
धांसू ऑल राउंडर की टीम में हुई वापसी
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में एक ऐसे ऑल राउंडर की वापसी हुई है जो लम्बे समय से टेस्ट टीम से बाहर चल रहा है. इस दौरे पर एक ऐसे खिलाड़ी ने वापसी करी है जो कि टी20 क्रिकेट में अपनी पहचान बना चूका है. दरअसल हम बात कर रहे हैं ज़िम्बाब्वे के धांसू ऑल राउंडर सिकंदर रज़ा की. सिकंदर रज़ा को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया है. सिकंदर कुछ वक़्त से लगातार लीग मुक़ाबले खेल रहे थे वहीँ अब उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. उम्मीद ये भी की जा रही है कि सिकंदर रज़ा को प्लेइंग 11 में भी जगह दीजाएगी.
Zimbabwe announce Test squad for historic England clash
Details 🔽https://t.co/cEmvAO7WsQ pic.twitter.com/vySvjFkJ57
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) May 3, 2025
कौन खिलाड़ी हुआ शामिल
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम ने 15 सदस्यों की टीम का ऐलान किया है. इस दौरे पर क्रेग एर्विन को टीम की कमान सौंपी गयी है. 50 इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 35.02 की औसत से 1646 रन बनाये हैं. इसके साथ ही इस टीम में ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे को भी शामिल किया गया है. इस टीम में तफदज़वा त्सिगा, निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स को भी रखा गया है.
ये भी पढ़ें : 6,6,6,4,4,4,4,4,4,4….. रणजी ने गेंदबाजों को पुजारा ने चुन-चुनकर पीटा, अकेले ही खेल डाली 352 रन की विशाल पारी
इंग्लैंड दौरे के लिए ज़िम्बाब्वे की स्क्वाड
क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन कुरेन, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, तफदज़वा त्सिगा, निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स.
ये भी पढ़ें : आर्मी में होकर एक दिन ड्यूटी नहीं करते हैं ये 3 भारतीय क्रिकेटर, लेकिन सैलरी के नाम पर ले रहे हैं लाखों