Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट के लिए साल 2024 का साल काफी अच्छा रहा है. टीम इंडिया ने इस साल टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया और 11 साल बाद भारत ने कोई आईसीसी (ICC) इवेंट अपने नाम किया.

हाल ही में टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत अर्जित की है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट को गहरा झटका प्रदान करने वाली खबर निकलकर सामने आई है. जिसके बाद अब पूरा क्रिकेटिंग जगत सदमें में आ गया है.

सलिल अंकोला की मां की लाश पुणे के एक फ्लैट में मिली

Team India

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और पूर्व सिलेक्टर सलिल अंकोला (Salil Ankola) की मां की लाश पुणे के एक फ्लैट में लहूलुहान अवस्था में मिली. सलिल अंकोला की मां का गला किसी धारदार हथिायर से चीरा दिख रहा था. गले में गहरे जख्म भी थे. चूंकि फ्लैट अंदर से बंद था तो पुलिस हत्या और आत्यहत्या दोनों ही एंगल से इसकी जांच कर रही है.

क्रिकेट जगत में मचा हड़कंप

पूर्व इंडियन क्रिकेटर और सिलेक्टर सलिल अंकोला (Salil Ankola) की मां का नाम माला अशोक अंकोला था. उनकी उम्र 77 साल की थी. वो पुणे के प्रभात डेक्कन इलाके में एक फ्लैट में रहती थीं. शुक्रवार की शाम को जब पुलिस उनके फ्लैट में पहुंची तो घर का दरवाजा अंदर से लॉक था. पुलिस घर के अंदर लॉक को तोड़कर घुसी तो उन्होंने देखा कि सलिल अंकोला की मां का गला चीरा गया था.

जिस कारण से शरीर के उस भाग से काफी ब्लीडिंग हो रही थी. आनन-फानन में पुलिस उनको पास के एक हॉस्पिटल में लगी लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुणे की डेक्कन पुलिस फिलहाल इस मामले की की जांच कर रही है. सलिल अंकोला और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी प्रदान कर दी गई है.

सलिल अंकोला ने हाल ही में सेलेक्शन कमेटी में पूरा किया था अपना कार्यकाल

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और सिलेक्टर सलिल अंकोला (Salil Ankola) का कार्यकाल हाल ही में समाप्त हुआ है. उनकी जगह पर अब अजय रत्रा को सेलेक्शन कमेटी में जगह मिली है. सलिल अंकोला ने भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल लेवल पर अपना आखिरी मुकाबला साल 1997 में खेला था. सलिल अंकोला ने इस दौरान कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. जिस कारण से उन्होंने क्रिकेट जगत को छोड़ फिर फिल्म इंडस्ट्री में अपना हाथ आजमाया.

यह भी पढ़े: 50 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं ये 2 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन IPL 2025 में बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी रिटेन