The ball came from the middle of the wicket, but the umpire did not give out, an amazing feat was caught on camera

क्रिकेट (Cricket) में मुख्यत जब भी विकेट पर गेंद लगती है, तब उसे आउट दिया जाता है। लेकिन हाल ही में भारत के एक घरेलू मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देख सब दंग रह गए। क्रिकेट में ज्यादातर मौकों पर जब विकेट पर गेंद लगती है और बेल्स गिर जाते हैं। तो बल्लेबाज को आउट करार दे दिया जाता है।

मगर हाल ही में सूरत में एक मैच के दौरान गेंद विकटों के बीच से चली गई। फिर भी अंपायर ने आउट नहीं दिया। उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो जंगल में लगी आग की तरह फैल रहा है। तो आइए वीडियो देखते हैं और जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर सारा मामला क्या है।

Advertisment
Advertisment

बिना स्टंप्स को छुए विकेट के बीच से निकली गेंद

The ball came from the middle of the wicket, but the umpire did not give out, an amazing feat was caught on camera

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है, जिसे देख किसी के लिए भी यकीन कर पाना मुश्किल हो गया है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि क्रीज पर खड़ा बल्लेबाज गेंद को मारने के लिए ऑफ़ स्टंप्स के बाहर निकलकर खड़ा है लेकिन जब वह गेंद को मारने की कोशिश करता है। तब गेंद बल्लेबाज को मात देते हुए विकटों के बीच से निकल जाती है। मगर फिर भी बल्लेबाज को आउट नहीं दिया गया।

इस वजह से नहीं दिया गया आउट

इसका कारण बिल्कुल साफ है। चूंकि क्रिकेट के नियमों के अनुसार जब भी गेंद स्टंप्स से लगकर जाती है और अगर गिल्लियां नहीं गिरती हैं तो नॉट आउट दिया जाता है। कुछ ऐसा ही हाल इस मैच के दौरान भी देखना को मिला जब गेंद विकटों के बीच से निकल गई। लेकिन उसने गिल्लियां नहीं गिराई और इसी के चलते बल्लेबाज को नॉट आउट दिया गया। और यह पहला मामला नहीं है बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में भी 1997 में ऐसा हैरतअंगेज कारनामा देखने को मिल चुका है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में भी हो चुका है ऐसा हैरतअंगेज कारनामा

बता दें कि साल 1997 में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गए एक टेस्ट मैच के दौरान ऐसा देखने को मिला था, जहां बिना स्टंप्स को छुए और बिना गिल्लियों को गिराए गेंद सीधा विकेटकीपर के पास पहुंच गई थी। उस दौरान पाकिस्तान के बेहतरीन स्पिनर्स में शुमार मुश्ताक अहमद गेंदबाजी कर रहे थे। जबकि बल्लेबाजी पर पैट सैमकॉक्स थे।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले काव्या मारन को मिली बड़ी खुशखबरी, दक्षिण अफ्रीका में सनराइजर्स की टीम बनी चैंपियन