Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा आखिरी बार टी 20 वर्ल्डकप 2022 (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था। उसके बाद से इन्हें लगातार बीसीसीआई (BCCI) के द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है और मौजूदा समय को देखते हुए तो यही कहा जा रहा है कि, अब कभी भी दिनेश कार्तिक को मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया में शामिल नहीं किया जाएगा।

टीम इंडिया से बाहर निकलने के बाद दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कमेंट्री करते हुए दिखाई देते हैं और इसके साथ ही वो अभी भी टीम इंडिया में शामिल होने के लिए घरेलू टूर्नामेंट में भाग लेते हैं। इन दिनों बीसीसीआई विजय हज़ारे ट्रॉफी को आयोजित कर रही है और इस टूर्नामेंट में दिनेश कार्तिक भी भाग ले रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

विजय हज़ारे ट्रॉफी में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) तमिलनाडु की टीम की कप्तानी कर रहे हैं और इसके साथ ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी उन्होंने अपने कंधों में उठाई हुई है। हाल ही में विजय हज़ारे ट्रॉफी के एक मैच में दिनेश कार्तिक ताबड़तोड़ अंदाज से बल्लेबाजी की है।

दिनेश कार्तिक ने खेली अर्धशतकीय पारी

Dinesh Karthik batting
Dinesh Karthik batting

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 में तमिलनाडु की टीम की कमान अपने हाथों में लिए हुए हैं और इस टूर्नामेंट में वो अपनी टीम के लिए बेहतरीन कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बल्ले के साथ भी टीम की जीत में अहम भूमिका को निभाई है।

हाल ही में बड़ौदा के खिलाफ खेले गए एक मैच में दिनेश कार्तिक ने 51 गेदों का सामना करते हुए 9 चौकों और 2 शानदार छक्कों की मदद से 68 रन बनाए हैं, इस दौरान दिनेश कार्तिक का स्ट्राइक रेट 133.33 का रहा।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

अगर बात करें विजय हज़ारे ट्रॉफी में तमिलनाडु और बड़ौदा के बीच खेले गए मैच की तो इस मैच में बड़ौदा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु की टीम की शुरुआत कुछ ठीक नहीं रही और बाद में दिनेश कार्तिक ने आकर पारी पारी को संभाला। तमिलनाडु की टीम ने 33.33 ओवर में 10 विकेट खोकर 162 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ौदा की टीम ताश के पत्तों की तरह धराशायी हो गई और पूरी टीम मिलकर 124 रन ही बना पाई। इस मैच को तमिलनाडु की टीम ने 38 रनों से अपने नाम कर लिया।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – जुगाड़बाजी से टीम इंडिया में अपनी जगह बनाए बैठा हैं ये भारतीय खिलाड़ी, नहीं तो जिम्बाब्वे से खेलने लायक नहीं

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...